– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Bike For Like : अब मार्केट में होगी बाइक ही बाइक, हर 3 महीने पर हीरो मोटोकॉर्प लाएगी नया प्रोडक्ट

45c3a36c 729c 4bc2 a5cd 6a24aa339ae5

Share this:

National News Update, New Delhi, Bike Market, Hero Motocorp Will Launch New Product Per 3 Months : बाइक के शौकीन लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। अब बाइक की वेराइटी और नई डिजाइन की उपलब्धि मार्केट में और तेज गति से होगी। Hero MotoCorp ने पावरफुल मोटरसाइकिल्स के सेगमेंट में अपनी मौजूदगी बढ़ाने की योजना बनाई है। कंपनी 160 cc से अधिक की कैटेगरी में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। यह प्रत्येक तिमाही में नए प्रोडक्ट लॉन्च करने पर भी फोकस कर रही है। 

अब जान लीजिए कीमत

हीरो मोटोकॉर्प के CEO, Niranjan Gupta ने बताया कि कंपनी प्रत्येक तिमाही में कम से कम एक नया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी ने 3 दिन पहले ही Hero Xtreme 4V को लॉन्च किया है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव करने के साथ ही नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इसमें नया LED हेडलैम्प और पावरफुल मोटरसाइकिल्स जैसा दमदार फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका प्राइस 1,27,300 रुपये से 1,36,500 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। कंपनी ने प्रीमियम प्रोडक्ट्स को डिवेलप करने के लिए Harley-Davidson के साथ टाई-अप किया है। इस सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प का मुकाबला Baja-Triumph से होगा। 

अपडेटेड वर्जन लाने की योजना

इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प की योजना अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स के अपडेटेड वर्जन लाने की भी है। कंपनी की पिछले महीने सेल्स सात प्रतिशत बढ़कर 5,19,474 यूनिट्स की रही थी। पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 4,86,704 यूनिट्स की थी। हीरो मोटोकॉर्प को उम्मीद है कि सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान और नए लॉन्च से आगामी महीनों में भी बिक्री में तेजी जारी रहेगी। कंपनी की मोटरसाइकिल सेल्स बढ़कर 4,89,336 यूनिट्स की रही। यह पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,52,246 यूनिट्स की थी। हालांकि, इसकी स्कूटर्स की सेल्स घटकर 30,138 यूनिट्स थी, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 34,458 यूनिट्स की थी। कंपनी ने देश में 5,08,309 यूनिट्स की बिक्री की है। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के इसी महीने में 4,66,466 यूनिट्स का था। कंपनी का एक्सपोर्ट घटकर 11,165 यूनिट्स का रहा था।  

पिछले माह अभी लॉन्च हुई थी नई बाइक

पिछले महीने कंपनी ने OBD-II और E20 का पालन करने वाली XPulse 200 4V मोटरसाइकिल लॉन्च की थी। इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प ने मध्य अमेरिका के प्रमुख मार्केट कोस्टा रिका में Motosport SA के साथ पार्टनरशिप कर विदेश में अपना बिजनेस बढ़ाया है। हीरो मोटोकॉर्प का चौथी तिमाही में प्रॉफिट बढ़कर 8.59 अरब रुपये पर पहुंच गया। कंपंनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EV) की रेंज बढ़ाने की भी योजना बनाई है। हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले वर्ष अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida V1 को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates