– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बॉस की बेटी को पहली ही नजर में पसंद कर लिया था परेश रावल ने, मिस इंडिया रह चुकी हैं उनकी पत्नी स्वरूप संपत

Screenshot 20220714 142522 Chrome

Share this:

Bollywood News: बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती परेश रावल (Paresh Rawal) यूं तो फिल्मों में अधिकतर विलेन के रोल में नजर आए, लेकिन असल जिंदगी में बेहद रोमांटिक हैं और उनकी लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम दिलचस्प नहीं है। यह भी बता देना जरूरी है कि वह राजनीति में भी रह चुके हैं और गुजरात से बीजेपी के टिकट पर सांसद का चुनाव उन्होंने जीता था।

जानकारी के अनुसार, परेश रावल ने पहली बार देखते ही स्वरूप संपत (Swaroop Sampat) को पसंद कर लिया था और यह भी तय कर लिया था कि उन्हीं से शादी करेंगे। हालांकि स्वरूप संपत को प्रपोज करने के बाद एक साल तक उन्होंने उनसे बात नहीं की। एक इंटरव्यू में उस घटना को याद करते हुए स्वरूप ने परेश रावल को ‘गूंगा’ कहा था। परेश और स्वरूप ने मिलने के 12 साल बाद 1987 में शादी की। दोनों के दो बच्चे है, – आदित्य और अनिरुद्ध।

एक इंटरव्यू में परेश ने कहा था…

2021 में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में परेश ने स्वरूप के बारे में बात की थी और कहा था, मैंने कहा था यह लड़की मेरी पत्नी बनेगी। मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ थे। उन्होंने मुझसे कहा, ‘ तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है, यह उस कंपनी के बॉस की बेटी है, तो मैंने बोला, ‘किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करूंगा।

थियेटर आर्टिस्ट थे स्वरूप के पिता

स्वरूप संपत का जन्म 3 नवंबर 1958 को हुआ था। उनके पिता एक थियेटर आर्टिस्ट थे और मां एक डॉक्टर थीं। उन्हें बचपन से ही फिल्मों का शौक था। यही वजह थी कि इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता था। परेश रावल और स्वरुप की मुलाकात पहली बार थियेटर में ही हुई थी। स्वरूप अपने समय में बेहद सुंदर थीं। साल 1979 में स्वरुप संपत मिस इंडिया बनीं और उसी साल उन्होंने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट में इंडिया को रिप्रेजेंट भी किया था। उन्होंने लंदन से पीएचडी की है।

यश चोपड़ा ने 1981 में स्वरूप को दिया था ब्रेक

मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर यश चोपड़ा ने 1981 में ‘नाखुदा’ फिल्म से स्वरूप को फिल्मों में ब्रेक दिया था और फिल्म में इनके हीरो राजकिरण थे। इस फिल्म के तुरंत बाद स्वरुप को मशहूर प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, राइटर ऋषिकेश मुखर्जी ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘नरम गरम’ में लीड हीरोइन कास्ट किया। फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। इसके बाद स्वरूप ने कई बड़ी-बड़ी फिल्में साइन की। फिल्मों के अलावा स्वरुप छोटे पर्दे पर भी दिखीं। वह टीवी शो ‘ये जो है जिंदगी’ में दिखी थीं। इसके बाद वह ये दुनिया गजब की और शांति जैसे टीवी शो भी दिखीं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates