Saharsa news: सौर बाजार पुलिस ने शुक्रवार को भारतीय रेल सेवा का बोर्ड लगा गाड़ी जब्त किया। जब्त गाड़ी की तलाशी ली गई तो प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद हुआ। मामले में पुलिस ने दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। सदर थाना में एसडीपीओ आलोक कुमार ने प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी।
एसपी के निर्देश पर कार्रवाई
एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया की सहरसा एसपी के निर्देश पर पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब का सेवन और शराब का भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक बेलेरो कार जिसका नंबर – BR 19 V 3928 है, उसको जब्त किया गया है।
सौर बाजार थाना क्षेत्र के हैं रहने वाले
जब्त बेलेरो कार से पुलिस ने 200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया और दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों तस्कर सौर बाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
उन्होंने कहा कि सौर बाजार थानाध्य्क्ष की डीआईयू टीम के द्वारा सूचना मिली थी कि सौर बाजार थाना क्षेत्र के भवटिया चौक की तरफ से उजले रंग की बेलेरो गाड़ी भारी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरफ लेकर सौर बाजार की तरफ आ रही है। सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर गाड़ी चेकिंग अभियान चलाया।
घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा
उसी दौरान एक उजले रंग की बेलेरो गाड़ी को आते देख पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन, वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। जिसको घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। जब तलाशी ली गयी, तो उक्त गाड़ी से 200 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरफ के साथ दो तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया गाड़ी पर भारतीय रेलवे सेवा का बोर्ड लगा हुआ था।
कार्रवाई में जुटी पुलिस
जब तस्कर से पूछा गया ये रेलवे का बोर्ड क्यों लगाए हो, तो तस्कर ने बताया की गाड़ी चेकिंग के डर से लगाते हैं। गिरफ्तार तस्कर का नाम संजीव कुमार गौरवगढ़ वार्ड नं 9 का रहने वाला है। दूसरा तस्कर का नाम रंजन कुमार चन्दौर वार्ड नं 9 सौरबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। दोनों गिरफ्तार तस्कर के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।