– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

सीडीएस बोले- भारतीय सेनाएं बड़े बदलाव की राह पर, थिएटर कमांड का ब्लूप्रिंट हो चुका है तैयार

cfb31651 16a7 4660 94c7 9373f4cf65eb

Share this:

National news, Pune news, Maharashtra news, Indian army : भारत की तीनों सेनाएं बड़े परिवर्तन की राह पर हैं, यह कहते हुए भारतीय सैन्य बलों के प्रमुख जनरल अनिल चौहान ने बताया है कि तीनों सेनाओं को एकत्र करने और थिएटर कमांड को तैयार करने का ब्लूप्रिंट अंतिम चरण में है। एनडीए के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड में पुणे में हुए उनके बयान के अनुसार, सीडीएस ने कहा है कि हम सैन्य मामलों में एक नयी क्रांति देख रहे हैं और इसमें तकनीक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

वैश्विक सुरक्षा की स्थिति बेहतर नहीं

पुणे के खडकवासला में एनडीए के 144वें कोर्स की पासिंग आउट परेड के मौके पर सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वैश्विक सुरक्षा स्थिति अच्छी नहीं है और अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक व्यवस्था अवस्था कठिन है। यूरोप में युद्ध की घटनाएं हो रही हैं, चीनी सेना हमारे उत्तरी सीमाओं पर निरंतर तैनात है और हमारे पड़ोस में राजनीतिक और आर्थिक गतिविधियों में उथल-पुथल है। इससे भारतीय सेना के लिए एक अलग तरह का सामरिक चुनौती है। भारतीय सेना ने हमारे दावों की वैधता को बनाए रखने के लिए एलओसी (नियंत्रण रेखा) पर विशेष ध्यान दिया है।

हमारी सेना बड़े परिवर्तन की राह पर

सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने दावा किया कि सेनाएं न केवल हमारे पड़ोस में, बल्कि दूर के पड़ोस में भी शांति और स्थिरता को बनाए रखने में नवाचारी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने इस बात को भी बताया कि हम सैन्य मामलों में एक नई क्रांति के शुरूआती चरणों को देख रहे हैं, जिसमें तकनीक की महत्वपूर्ण भूमिका है। जनरल चौहान ने इस बात को भी जताया कि भारतीय सशस्त्र सेनाएं भी एक महत्वपूर्ण परिवर्तन की मार्ग पर हैं, हम संयुक्तता, एकीकरण और थिएटर कमांड के निर्माण की तैयारी में हैं।

पास होने वाले 386 कैडेट को दी गई डिग्री

एनडीए के 144वें कोर्स में कुल 386 कैडेट पास हुए और उन्हें जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डिग्री प्रदान की गई है। जनरल चौहान ने त्रि-सेवा अकादमी से पास होने वाली महिला कैडेटों के पहले बैच को बधाई दी और पुरुष प्रधान सेवा में प्रवेश करने के लिए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि आपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए अपने पुरुष भाइयों के समान जिम्मेदारियों को उठाने का विकल्प चुना है।

एनडीए गीत ‘भारत मां तुझे सलाम’ जारी किया

जनरल अनिल चौहान ने एनडीए की स्थापना के 75 साल पूरे होने के अवसर पर एनडीए गीत ‘भारत मां तुझे सलाम’ जारी किया है। इस गीत को अकादमी के मूल्यों, बलिदान की भावना के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया है और इससे सशस्त्र बलों के समर्पण को प्रशंसा मिलती है। भारतीय गायक सुखविंदर सिंह ने इस एनडीए गाने को गाया है। इसे कुमार ने लिखा है, शंकर और सुशांत ने संगीत संयोजन किया है। इस गीत के निर्देशन को समर खान और तनुज भाटिया ने संभाला है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates