– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को 15 दिनों बाद आया होश

IMG 20220825 060421

Share this:

देश के जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की फैमिली और फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। आखिर 15 दिनों के बाद कॉमेडी के किंग राजू को होश आ गया है। राजू श्रीवास्तव के होश में आने की खबर सामने आते ही फैंस और सेलेब्स भी अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

ब्रेन के दो हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक

डॉक्टरों की मानें तो, राजू के दिमाग का ऊपरी हिस्से में ऑक्सीजन न पहुंचने से वे होश में नहीं आ पा रहे हैं। वहां तक ऑक्सीजन पहुंच गई तो उनको होश में आने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा। हार्ट अटैक के बाद राजू के ब्रेन को करीब 20 मिनट तक ऑक्सीजन नहीं मिली थी। इस वजह से ही वे कोमा में हैं। ब्रेन के बाकी 2 हिस्सों में ऑक्सीजन सप्लाई ठीक है।

वेंटीलेटर सपोर्ट कम करने की भी हो रही कोशिश

राजू के परिवार के नजदिकी सुनील कनौजिया ने मीडिया को बताया कि डॉक्टर्स उन्हें होश में लाने के लिए कोशिश कर रहे हैं। वे पिछले 15 दिनों से पूरी तरह कोमा में हैं। वेंटीलेटर सपोर्ट कम करने के प्रयास हो हैं। ICU में उनकी पत्नी शिखा को छोड़कर किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है।

10 अगस्त को हार्ट अटैक के बाद बेहोश हुए राजू को अब तक होश नहीं आया है। हालांकि, अब उनके हाथों और पैरों में मूवमेंट पहले से बढ़ा है। डॉक्टर्स के अनुसार उनकी मेडिकली ग्रोथ काफी स्लो है। पर मौजूदा समय में उनकी हालत से डॉक्टर्स भी कॉन्फिडेंट हैं। अभी एम्स की न्यूरो हेड डा. पद्मा श्रीवास्तव की देखरेख में उनका ट्रीटमेंट किया जा रहा है।

गले से दी जा रही है ऑक्सीजन

राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य में जिस प्रकार से सुधार हो रहा है। उससे लगता है कि उनका वेंटीलेटर एक- दो दिन में धीरे-धीरे कुछ घंटों के लिए हटाया जा सकता है। पहले भी एक बार एक घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया गया था। अब वेंटीलेटर सपोर्ट कम किया गया है। मुंह की जगह उनके गले में छेद कर नली से ऑक्सीजन दी जा रही है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates