– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Commendable Service : साइकिल में फ्री लाइट लगा रही एलएलबी में पढ़ने वाली यह स्टूडेंट, एक्सीडेंट में नाना…

ffc79dfb 8b3c 48cb b8b1 af4b8440a99b

Share this:

National News Update, Up, Lucknow, Khushi, Free Service, Amazing Commendable Service :  जिंदगी में होने वाली घटनाएं-परिघटनाएं आपके जीवन में बहुत बड़ा बदलाव ला देती हैं। नए उद्देश्य के रास्ते पर आपको आगे बढ़ा देती हैं। ऐसा ही देखने को मिला है एलएलबी की इस स्टूडेंट के जीवन में। कुछ दिन पहले लखनऊ की रहने वाली खुशी पांडे के नाना जी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। लखनऊ के उन्नाव के पास रवैया गांव की खुशी पांडे आज सबकी साइकिल पर लाइट लगाने का काम कर रही हैं।

एक्सीडेंट में नाना की मौत के बाद

रोड एक्सीडेंट में खुशी के नाना की मौत के बाद उन्होंने अन्य लोगों की जान बचाने का जिम्मा उठा लिया। 23 साल की खुशी आज समाज सेवा के लिए कई काम कर रही हैं। एलएलबी की पढ़ाई कर रही खुशी पांडे ने अपनी इस पहल को प्रोजेक्ट उजाला का नाम दिया है। खुशी का कहना है, “मैंने जनवरी 2023 से हर साइकिल के पीछे लाइट लगाने का यह मिशन शुरू किया है। इसके पीछे उद्देश्य यही है कि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को कम किया जा सके।” साइकिल पर लाइट लगवा लो का प्लेकार्ड लिए खुशी आम लोगों की साइकिल में फ्री में लाइट लगाते हुए दिख जाती हैं। सोशल मीडिया पर खुशी के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही है।

साइकिल के पीछे चमकदार लाइट लगाने का अनुरोध

बता दें कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के मुताबिक देश में सड़क दुर्घटना से होने वाली मौत में 17 फ़ीसदी की वृद्धि हुई है। सड़क दुर्घटना के सबसे ज्यादा मामले तमिलनाडु से आए हैं, इसके बाद मध्यप्रदेश और फिर उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। खुशी ने सड़क सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी साइकिल के लिए पीछे की तरफ चमकदार लाइट लगवाने का अनुरोध भी किया है।

कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रही खुशी

साइकिल से देश की बड़ी आबादी अपने कामकाज पर जाती है और बड़ी गाड़ियों को साइकिल नहीं दिख पाने की वजह से उनके साथ दुर्घटना हो जाती है। खुशी पांडे सिर्फ साइकिल को सुरक्षित बनाने के प्रोजेक्ट पर ही काम नहीं कर रही हैं, वह कई और प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates