– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Cricket : बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 05 हजार रन बननेवाले इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी बने जोस बटलर 

156d1d59 a9b6 497e b817 bf080cc8ea23

Share this:

Wicketkeeper batsman, 5000 run, Josh butler, England captain, sports news, cricket news, world cricket, England captain Josh butler : इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने लगातार कम स्कोर के बाद फॉर्म में वापसी की और वनडे में 5,000 रन का आंकड़ा छू लिया। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। साथ ही बटलर विकेटकीपर द्वारा सबसे तेज 5000 वनडे रन बनाने वालों की टॉप 5 की लिस्ट में भी शामिल हुए हैं। बटलर नॉर्थ साउंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे वनडे के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे। मैच में बटलर ने 45 गेंदों में नाबाद 58* रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और तीन छक्के थे। उनके रन 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आए। अब 180 वनडे और 153 पारियों में इंग्लैंड कप्तान ने 39.85 की औसत और 117 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 5,022 रन बनाए हैं।

11 शतक और 26 और शतक जुड़ चुके हैं

उन्होंने अपने करियर में 11 शतक और 26 अर्धशतक बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 162* है। वह वनडे में इंग्लैंड के लिए पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जिसमें पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन 6,957 रन के साथ शीर्ष पर हैं। इस पारी से पहले वनडे में अपनी आखिरी 10 पारियों में बटलर ने 14.10 की औसत से सिर्फ 141 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 43 था। हाल ही में समाप्त हुए क्रिकेट विश्व कप में बटलर ने 9 पारियों में 15.33 की औसत से सिर्फ 138 रन बनाए थे जिसमें 43 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। बल्ले से उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने इंग्लैंड के खराब विश्व कप अभियान में योगदान दिया जिसमें उन्हें नौ में से केवल तीन मैच जीतने में मदद मिली।

Share this:




Related Updates


Latest Updates