Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 13, 2025 🕒 7:17 PM

Cyclonic storm ‘Biparjoy’ effect : दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर, पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, कई ट्रेनें की गईं रद्द

Cyclonic storm ‘Biparjoy’ effect : दिखने लगा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ का असर, पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें होंगी प्रभावित, कई ट्रेनें की गईं रद्द

Share this:

Cyclonic storm ‘Biparjoy’ effect, Indian Railway, Gujarat news,  Maharashtra news: गुजरात अंतर्गत सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” के कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कई ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और उन्हें शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। इस बाबत गांधीधाम और भुज स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार ट्रेन अपडेट के बारे में यात्रियों को स्टेशन पर लगातार जानकारी दी जाएगी। साथ ही, समय- समय पर ट्रेनों के नियमन, निरस्तीकरण, अल्प-टर्मिनेशन, डायवर्सन आदि के संबंध में विस्तृत अपडेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों और मीडिया के माध्यम से जारी किए जाएंगे। अहमदाबाद रेलवे मंडल ने चक्रवाती तूफान “बिपरजॉय” के कारण किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 02836-239002 (गांधीधाम) और 9724093831 (भुज) जारी किए हैं।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

तूफान के संभावित खतरों को देखते हुए रेलवे ने एहतियात बरतना शुरू कर दिया है। इस क्रम में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि उसके मार्ग बदले गए हैं। ओखा-राजकोट (13 से 16 जून), राजकोट-ओखा (12 से 15 जून), वेरावल-ओखा व ओखा-वेरावल (12-15 जून), ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला (13 जून, दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा (14 जून), भावनगर-ओखा और ओखा- भावनगर (12 से 14 जून), वेरावल-राजकोट और राजकोट वेरावल (12 से 15 जून), अहमदाबाद वे वेरावल व वेरावल से अहमदाबाद (12 से 15 जून), पोरबंदर-वेरावल (13 से 15 जून), वेरावल-पोरबंदर (12 से 15 जून), राजकोट- वेरावल और वेरावल से राजकोट (12 से 15 जून), वेरावल- इंदौर (14 जून), इंदौर-वेरावल (13 जून)। इसके अतिरिक्त पोरबंदर-दादर, भाणवड- पोरबंदर, कनालूस-पोरबंदर, राजकोट-पोरबंदर, पोरबंदर- दिल्ली सहाय रोहिल्ला, पोरबंदर-शालीमार आदि ट्रेने शामिल हैं। इसके अतिरिक्त कई ट्रेनों को सुरेन्द्रनगर, राजकोट और अहमदबाद तक के लिए शॉट टर्मिनेट किया गया है।

Share this:

Latest Updates