Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Wed, May 14, 2025 🕒 5:09 PM

डीसीसीसी ने खूंटी क्रिकेट एकेडमी को 210 रनों से हराया

डीसीसीसी ने खूंटी क्रिकेट एकेडमी को 210 रनों से हराया

Share this:

सौविक व एडविक यादव का शानदार शतक 

Dhanbad news: सौविक भट्टाचार्य एवं एडविक यादव के शानदार शतक की बदौलत धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने सीसीडबलूओ ग्राउंड में खेले गए एक मैच में खूंटी क्रिकेट अकादमी को 210 रनों के भारी अंतर से पराजित किया।

IMG 20250426 WA0013

धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में पांच विकेट पर 342 रन बनाए।  रिधान चौरसिया ने 45 रन बनाए, जबकि एडविक यादव ने 18 चौके की मदद से 104 एवं सौविक भट्टाचार्य  ने चार चक्के व 22 चौके की मदद से 130 रन बनाए। खूंटी की ओर से तनुज व नमन ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में खूंटी क्रिकेट अकादमी की टीम ने 31.2 ओवर में मात्र 132 रन बनाए तनुज ने 10 शुभम ने 9 चौकी की मदद से 49 एवं पीयूष ने 27 रन बनाया। धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप की ओर से वीर सिंह, सौरव एवं अनुराग ने  दो-दो तथा अरमान अंसारी व सौविक भट्टाचार्य ने एक-एक विकेट लिया।

मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने  पहलगांव, कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद भारतीय नागरिकों के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

Share this:

Latest Updates