– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: झरिया आर्ट फेस्टिवल में बच्चों ने कागज पर उकेरा वायु प्रदूषण का दर्द

IMG 20231231 WA0008

Share this:

Jharia news, Jharkhand news :  यूथ कॉन्सेप्ट एवं ग्रीन लाइफ झरिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित झरिया आर्ट फेस्टिवल में वायु प्रदूषण एवं जनमानस पर दुष्प्रभाव विषय पर ड्रॉइंग कंपीटिशन का आयोजन किया गया। इसमें झरिया, धनबाद, भौरा, जामाडोबा, डिगवाडीह, सिन्दरी, महुदा, गोविंदपुर, निरसा, कतरास,  सहित अन्य क्षेत्रों से आये सीनियर एवं जूनियर  350 छात्रों में एक से बढ़ कर एक  चित्रों को बना कर उपस्थित जजों को आश्चर्यचकित कर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेंट्रल विजिलेंस कमीशन के अनुभाग अधिकारी मो शाहनवाज आलम उपस्थित थे। वहीं, जजों में कला विश्लेषक अभिषेक कश्यप, सेल के उप महाप्रबंधक मनीष भाटिया एवं डॉ. शबा आलम खान उपस्थित थीं। विजयी प्रतिभागियों में टॉप टेन को प्रमाण पत्र और मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

IMG 20231231 WA0007

कला आत्मिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम

विजिलेंस अधिकारी मो. शाहनवाज आलम ने कहा कि कला आत्मिक अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। बच्चों ने जो अपने चित्रकारी में प्रदूषित का दर्द को प्रदर्शित किया है, वह काबिलेतारीफ है। झरिया में वायु प्रदूषण चरम पर है। बीसीसीएल द्वारा मानक के विरुद्ध कोयला खनन की बातें संज्ञान में आयी हैं। यदि झरिया के नागरिक द्वारा शिकायत की जाती है, तो हमारा विभाग कोयला कम्पनी पर कार्रवाई करेगा।  मो. शाहनवाज ने कहा कि कम्पनी को जनमानस के स्वास्थ्य को ध्यान ने रख कर खनन करना चाहिए ।

कला विश्लेषक अभिषेक कश्यप ने कहा कि आज सभी बच्चे विजेता हैं। सभी ने झरिया के प्रदूषण को कागज पर उकेरा है। इससे यहां के लोगों का दर्द छलक कर बाहर आया है।

IMG 20231231 WA0006

कार्यक्रम में यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह, मनीष भाटिया, डॉ. हैदर, शिवबालक पासवान, अनिल जैन, अशफाक हुसैन, मो. इकबाल, दीपक अग्रवाल सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates