– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: झरिया में वायु प्रदूषण के खिलाफ बीसीसीएल कार्यालय के बाहर आक्रोश प्रदर्शन, “महाप्रबंधक शर्म करो” के लगे नारे

IMG 20231108 WA0008

Share this:

Dhanbad news, air pollution in jharia, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news : ग्रीन लाइफ झरिया एवं यूथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को बीसीसीएल के एरिया 09 के महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। हस्ताक्षर अभियान के दौरान स्थानीय एकजुट हुए और विकास भवन के समक्ष विरोध प्रदर्शन किये। प्रदर्शनकारी झरिया में प्रदूषण बंद करो, महाप्रबंधक शर्म करो का नारा लगा रहे थे। बड़ी संख्या में प्रदूषण से त्रस्त राहगीरों ने हस्ताक्षर कर बीसीसीएल कोयला कम्पनी के मानक के विरुद्ध कार्यशैली पर सवाल उठाये। विकास भवन भगतडीह से कतरास मोड़ तक सड़क पर उड़ रहे धूलकणों से परेशान निवासियों में बीसीसीएल के प्रति आक्रोश देखा गया। लोगों ने बताया कि राजपुर परियोजना से कोयला ट्रांसपोटिंग के दौरान हाइवा के चक्का के साथ कीचड़ सड़क पर पहुंचता है। फिर डस्ट बन कर इतना उड़ता है कि यहां जीना दूभर हो गया है।  पीने का पानी पर भी धूलकण का परत जम जाता है ।

जनकल्याण मद का पैसा अधिकारी गबन करते हैं 

ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि कोयला खनन हेतु जनकल्याण मद का फण्ड अधिकारी गबन करते हैं। झरिया के सभी क्षेत्रों में गलत नीतियों से खनन कर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। लाखों पेड़ काटे गये और बदले में कागज पर पौधारोपण हुआ, जिसका नतीजा है कि आज झरिया की हवा जहरीली हो गयी है। यहां के लोगों की रोगप्रतिरोधक क्षमता घट गयी है, जिसके कारण कैंसर, टी बी, अस्थमा, हृदय रोग, लिवर – किडनी से सम्बन्धित घातक व गम्भीर बीमारियों की गिरफ्त में हैं ।

हमारी सांसें संकट में हैं, रहम कीजिए सरकार

यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद ने कहा कि हमारी सांसें संकट में है, रहम कीजिए सरकार।  बीसीसीएल में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। आलम यह है कि अब सांस लेने पर भी संकट आ गया है। बच्चे और वृद्ध बीमार पड़ रहे हैं। प्रत्येक दूसरा व्यक्ति स्वांस की बीमारी से ग्रसित है। उन्होंने कहा कि झरिया में प्रदूषण बंद होने तक यह अभियान जारी रहेगा। अशोक मालाकार ने कहा कि झरिया शहर को प्रदूषित करने का श्रेय बीसीसीएल को जाता है। अगर इस पर रोक नहीं लगायी गयी, तो आगे हमलोग कार्यालय घेराव करेंगे।

 डॉ. दिलीप कुमार ने कहा कि वायु प्रदूषण के कारण झरिया में अंधापन की समस्या से ग्रसित हो रहे हैं। लोगों की आंखों में जलन जैसी शिकायतें मिल रही हैं। 

अभियान में इनकी रही सहभागिता

अभियान में कौशल सिंह, अरबिंद यादव, श्रीकान्त अम्बष्ठ, अशोक मालाकार,  डॉ. मनोज सिंह, अखलाक अहमद, डॉ. दिलीप कुमार, महताब आलम, राजेश गोस्वामी, डॉ. एस हैदर, मो गाजी, डॉ. यू आर दास, अली सरकार, विक्रम सिंह, बिभा सिंह, संजीव सिंह, निशा मोदी सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates