– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad crime : अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल, देसी कट्टा, चार जिंदा गोली व दो बाइक बरामद, छापेमारी जारी

Dhanbad crime

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news, Dhanbad crime news :  गोविंदपुर पुलिस ने 25 मई को अपराधी संगठन के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इन आरोपियों के नाम हैं मुश्ताक अंसारी (बलियापुर), समीर अंसारी जिन्हें मशरूफ अंसारी (बलियापुर) के नाम से भी जाना जाता है, और मुस्तकीम अंसारी (जामताड़ा)। उन्हें गिरफ्तार करने पर एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोलियाँ, एक टीवीएस अपाची बाइक, एक टीवीएस राइडर बाइक, और तीन एंड्राइड मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तीनों लोगों को पहले से ही आपराधिक इतिहास रहा है।

गोविंदपुर पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीनों को पकड़ा

इस बाबत डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय ने धनबाद कार्यालय में गुरुवार को बताया कि 22 मई को गोविंदपुर क्षेत्र में मोरंगा गांव के पांच पहाड़ी के पास रेलवे के स्टेशन मास्टर लोकेश कुमार को तीन अपराधियों ने रोककर उन्हें पिस्तल दिखाकर उनसे बाइक, मोबाइल, एटीएम कार्ड और अन्य सामग्री लूट ली। उन्होंने इस मामले पर गोविंदपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। 24 मई को इस मामले के बारे में जानकारी मिलने पर टीवीएस अपाची बाइक से एक टीम गोविंदपुर थाना की ओर जामकुदर मोड़ की तरफ गई, जहां उन्होंने संदिग्ध परिस्थिति में तीनों अपराधियों को पकड़ा।

अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी

तीनों अपराधियों मैं पूछताछ के दौरान बताया कि लूट में वे लोग शामिल थे। जब अपराधियों की तलाशी ली गई, तो एक देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, टीवीएस अपाची बाइक बरामद की गई। अपराधियों की निशानदेही के आधार पर मुस्तकीम अंसारी को गिरफ्तार किया गया और लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद किए गए। डीएसपी ने बताया कि छापेमारी अभी भी जारी है। जिस टीम ने इस कांड का उद्भेदन किया उसमें डीएसपी वन अमर कुमार पांडेय, गोविंदपुर थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह, पुअनि असलम अंसारी, अविनाश राम, राजन अधिकारी और सुभाष शर्मा शामिल थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates