– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार : उपायुक्त

62c180a5 130f 427a 9408 21e483ab40a5

Share this:

Dhanbad news: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की घोषणा होने के बाद पत्रकार वार्ता कर मीडिया से कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई 2024 रहेगी। 7 मई 2024 को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी की जाएगी। वहीं 9 मई 2024 को उम्मीदवार द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। उन्होंने कहा कि धनबाद में 25 मई 2024 को मतदान किया जाएगा। 4 जून 2024 को मतगणना की जाएगी तथा 6 जून 2024 को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। साथ ही उन्होंने युवा वोटरों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी एवं बाघमारा को लेकर 1314 भवनों में 2378 मतदान केंद्र है। इसमें शहरी क्षेत्र में 918 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1183 बूथ है। पर्दानशीन बूथ की संख्या 157 एवं महिला बूथ की संख्या 47 है। महिला बूथ में लगभग 2500 महिला कर्मी मौजूद रहेंगी।  उन्होंने कहा धनबाद में 20 लाख 26 हजार 792 मतदाता है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 62 हजार 892, महिला मतदाताओं की संख्या 9 लाख 63 हजार 852 एवं 48 ट्रांसजेंडर मतदाता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि धनबाद में 27493 पीडब्ल्यूडी, 85 वर्ष से अधिक उम्र के 6828 वोटर है। 18 वर्ष से ऊपर के फर्स्ट टाइम वोटरों की संख्या 46997 है। इसमें मेल वोटर की संख्या 21038 व फीमेल वोटर की संख्या 25958 तथा एक ट्रांसजेंडर मतदाता है।

एसएसआर – 24 पर प्रकाश डालते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 27 अक्टूबर 2023 से 22 जनवरी 2024 तक कुल 54367 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया। वही 37606 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से डिलीट किया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देश अनुसार इसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में मौजूद वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप जी जनार्दनन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न करने के लिए जिले में 12 चेक नाके बनाए गए हैं। आज से फ्लाइंग स्क्वाड की 63 टीम तीन शिफ्ट में 24 घंटे कार्यरत रहेगी। साथ ही सी-विजील एप में प्राप्त विभिन्न सूचनाओं की जांच करेगी।  उन्होंने कहा कि जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था कायम करने के लिए एक 1000 से अधिक वैसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित किया है जो पिछले 5 साल में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। जिनके ऊपर तीन से अधिक मामले दर्ज होंगे उन पर सीसीए लगाने की अनुशंसा की जाएगी। वहीं सीआरपीसी की धारा 151 के तहत प्रीवेंटिव अरेस्ट भी किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक एवं भड़काऊ मैसेज डालने वालों के लिए सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी प्रभावी है। ऐसा करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, वरीय उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह मौजूद थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates