– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रशिक्षण कोषांग की तैयारीयों की समीक्षा

e8c379be 83ed 4934 b283 6b42becfa5de

Share this:

Dhanbad news: धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने आज समाहरणालय में प्रशिक्षण कोषांग की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने प्रशिक्षण कोषांग से आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के बारे में जानकारियां ली.इस अवसर पर मुख्य प्रशिक्षक श्री दिलीप कुमार कर्ण ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मतदान पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के बिंदुओं से अवगत कराया। साथ ही स्लाइड्स में अंकित बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी.उपायुक्त ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ही गूगल शीट के माध्यम से पोलिंग पर्सनल का मूल्यांकन लिया जाय और उसका परिणाम भी उन्हें बताया जाय. उन्होंने ईवीएम के हैंड्स ऑन प्रशिक्षण पर जोर देने का निर्देश दिया.

उपायुक्त ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) एप डेवलप किया जा रहा है। इसमें सारी महत्वपूर्ण जानकारियां रहेंगी और उस पर मूल्यांकन भी किया जा सकेगा.साथ ही कहा कि पोलिंग पार्टी के सुलभ सहायता हेतु प्रत्येक बूथ पर लॉजिस्टिक पार्ट को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने पावर प्वाइंट में ईवीएम मूवमेंट के संबंध में आवश्यक तथ्य को शामिल करने का निर्देश दिया.

प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह एलआरडीसी नरेश रजक ने भी क्रमवार तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि अगले माह एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय, पीके राय महाविद्यालय तथा गुरुनानक महाविद्यालय में मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। इसका कैलेंडर बना लिया गया है। वहीं आगामी 27 फरवरी से प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण प्रारंभ होना है.प्रशिक्षण सह ब्रीफिंग कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी निशु कुमारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी आयुष कुमार, मुख्य प्रशिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, संजय कुमार, उमेश लाल समेत लगभग 60 मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे.

Share this:




Related Updates


Latest Updates