– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: बढ़ती आबादी समस्या बनकर उभरी है, इसे नियंत्रित करना हम सबकी जिम्मेदारी : मथुरा महतो

Mathura mahto

Share this:

Dhanbad news, topchachi news : केन्द्रीय संचार ब्यूरो धनबाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जनसंख्या दिवस पखवाड़ा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं केन्द्र सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार 27 जुलाई को विशेष जागरूकता कार्यक्रम के साथ टीएपी उच्च विद्यालय, तोपचांची में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जागरूकता रैली, सेमिनार, सांस्कृतिक गीत एवं नृत्य, पौधरोपण, आदि का आयोजन किया गया एवं दिनांक 26 जुलाई को आयोजित निबंध, रंगोली एवं चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल स्थानीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो, ब्लॉक प्रमुख आनन्द महतो, सीएचसी तोपचांची के प्रभारी चिकित्सक अजय कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि जगदीश प्रसाद चौधरी, टीएपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश पांडेय, पर्यवेक्षिका आईसीडीएस तोपचांची सुषमा कुमारी, समाजसेवी सुखदेव प्रमाणिक तथा सीबीसी धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात सरस्वती प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने अंग वस्त्र और पौधा देकर किया।

जनसंख्या वृद्धि के कारण संसाधनों पर दबाव

अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि बढ़ती आबादी आज एक समस्या बन कर उभरी है, इसे नियंत्रित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इससे पर्यावरण और मौजूदा संसाधनों पर अत्यधिक दबाव आया है।ब्लाॅक प्रमुख तोपचांची आनन्द महतो ने अपने सम्बोधन में जनसंख्या विस्फोट से होनेवाली परेशानी को विस्तार से बताया और कहा कि बढ़ती आबादी के लिए उचित संसाधन जुटा पाना एक मुश्किल कार्य होगा। वहीं, सीएचसी तोपचांची के प्रभारी चिकित्सक अजय कुमार सिंह ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण में भावी पीढ़ियों का सहयोग जरूरी है। इसके लिए सरकारी तंत्र दवाओं, प्रचार प्रसार आदि का सहारा ले रहा है, लेकिन समाज का भी रोल अहम रहेगा। पर्यवेक्षिका, आईसीडीएस तोपचांची सुषमा कुमारी ने कहा कि आज जनसंख्या का दवाब संसाधनों पर अधिक पड़ रहा है, चूकि संसाधन सीमित है, धरती भी बढ़ नहीं सकती इसलिए हमें ही अभी से सचेत होना पड़ेगा। 

जनसंख्या नियंत्रण के उपाय अपनाएं

टीएपी उच्च विद्यालय के प्राचार्य ओम प्रकाश पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज में जागरूकता का प्रसार करने में अहम भूमिका निभाने का काम करेगा। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रवेश कराते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो धनबाद के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने कहा कि आज हम चीन को पीछे छोड़ विश्व की सबसे आबादी वाला देश बन चुके हैं। यही समय है हम भविष्य के प्रति सजग रहें और जिम्मेदार नागरिकों की तरह जनसंख्या नियंत्रण के उपायों को अपनायें। तत्पश्चात प्री प्रोगाम के तहत 26 जुलाई को विद्यालय परिसर में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को गण्यमान्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 

राज किशोर पासवान ने किया कार्यक्रम का संचालन

इस अवसर पर एक जागरूकता रैली भी निकाली गयी, जिसे अतिथियों ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली प्रारम्भ होने से पूर्व लगभग 100 प्रतिभागियों को विभाग द्वारा जनसंख्या नियंत्रण से अंकित टोपी दी गयी। इस मौके पर अतिथियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दर्शक दीर्घा के रूप में करीब 600 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का ओजस्वी संचालन क्षेत्रीय प्रचार सहायक राज किशोर पासवान ने किया। कार्यक्रम के समन्वय में भी उनकी महती भूमिका रही। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates