– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: सेल की तर्ज पर अब रिटायर कोयला कर्मियों को भी मिलेगा सरप्लस आवास!

79b4cacd 8ec2 42ce b542 d283df1507ee

Share this:

On the lines of SAIL, now retired coal workers will also get surplus housing!, Coal India, BCCL, Dhanbad news: सेल की तर्ज पर कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों में भी सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को सरप्लस आवास रहने के लिए दिया जाएगा। वैसे प्रक्रिया सहित अंतिम निर्णय चुनाव के बाद आवास आवंटन को लेकर बनी कमेटी की होनेवाली बैठक में लिया जाएगा।

आवास आवंटन को लेकर कोल इंडिया की कमेटी की पहली बैठक बुधवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में हुई। बैठक पहले से शिड्यूल था इसलिए हुई। बैठक में कोई आधिकारिक निर्णय नहीं लिया गया। सूत्रों ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों को क्वार्टर देने के संबंध में सैद्धांतिक सहमति पहले से है। प्रक्रिया आदि तय करने को लेकर कमेटी बनी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में कोल इंडिया की मानकीकरण समिति की बैठक में रिटायर कर्मियों को आवास रहने के लिए देने का मुद्दा उठा था। मामले पर तब प्रबंधन ने सैद्धांतिक सहमति जताते हुए एक कमेटी गठित की थी।

कमेटी ने आवास देने संबंधी प्रक्रिया पर विचार 

कोयला कंपनियों के पास जरूरत से ज्यादा उपलब्ध आवास को सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों को देने पर विचार किया गया। इससे कंपनी के क्वार्टर पर अतिक्रमण को रोकने में भी मदद मिलेगी। लीज पर दिया जाएगा या तीन साल के करार के साथ क्वार्टर को किराए पर दिया जाएगा इसपर मंथन चल रहा है। बैठक में प्रबंधन और यूनियनों ने अपने-अपने सुझाव दिए। सूत्र बताते हैं कि लीज पर लंबे समय तक आवास देने से बाद में फिर घर खाली कराने में समस्या होती है, इसलिए तीन-तीन साल के एग्रीमेंट के साथ किराए पर आवास देने पर निर्णय लिया जा सकता है। मौके पर बीसीसीएल के निदेशक कार्मिक, ईसीएल एवं सीसीएल के निदेशक वित्त, ईडी कोल इंडिया के अलावा कोल इंडिया के जीएम पी एंड आईआर के साथ एटक के शत्रुघ्न महतो, एचएमएस के शिव कुमार यादव, बीएमएस के राजीव रंजन सिंह व सीटू के आर मुखर्जी थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates