– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: पुलिस की छापेमारी, अपराधी गिरफ्तार

IMG 20240420 WA0008

Share this:

Dhanbad news: धनबाद में साइबर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साइबर अपराधी गिरफ्तार किया है। वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम संजीव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था। विशेष छापामारी दल द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागसुमा निवासी विक्रम दास के घर पर छापेमारी कर साइबर ठगी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उक्त अभियुक्त के पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, लैपटॉप एवं नगद राशि सहित कई अन्य चीज बरामद हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा विगत दो वर्षों से साइबर अपराध करने की बात स्वीकार की गई है, और अपने गिरोह के कई सहयोगियों के भी नाम बताएं हैं। साइबर थाना धनबाद द्वारा पदाधिकारी के निर्देशानुसार साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है।

अपने नजदीक थाना में जरूर दें सूचना 

प्रेस वार्ता के के दौरान पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम संजीव कुमार ने धनबाद की जनता से अपील भी की है कि अगर कोई बैंक के अधिकारी या बीमा कंपनी के अधिकारी, बिजली विभाग के अधिकारी, कुरियर सेवा के स्टाफ या उनके परिजन किसी मुकदमा में पकड़े जाने या दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के नाम पर पैसे की मांग करें तो इसकी सूचना सबसे पहले साइबर थाना या फिर अपने नजदीक थाना में जरूर दें तथा साइबर ठगी के शिकार होने से अपने आप को बचाने का प्रयास करें।छापेमारी दल में पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी भी शामिल थे। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम संजीव कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी साइबर थाना प्रमोद पांडे, पुलिस अवर निरीक्षक गौरव कुमार, आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, जयनारायण पंडित, अनिल कुमार एवं पंकज कुमार रजक शामिल थे।

बरामद की गई सामग्री: विभिन्न कंपनी का एंड्रॉयड फोन 5,

एचपी कंपनी का लैपटॉप 1, सिम कार्ड 6, एटीएम कार्ड 2, पैन कार्ड 1, पासबुक 1, नगद राशि ₹15000 की बरामद की हुई है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates