– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dhanbad: महुआ शराब के साथ आरपीएफ ने महिला को किया गिरफ्तार

IMG 20240223 WA0007

Share this:

Dhanbad news: ऑपरेशन सतर्क के तहत शुक्रवार को धनबाद आरपीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को अवैध देसी महुआ शराब ले जाते हुए रंगाटांड़ स्थित रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार कर आगे की कारवाई के लिए उत्पाद विभाग को सपुर्द कर दिया। इस बाबत आरपीएफ की ओर जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रांगाटांड़ रेलवे कॉलोनी में दुर्गा मंडप के समीप झोपड़ी बना कर अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। जिस कारण उक्त स्थान पर आये दिन असमाजिक तत्वों द्वारा हो हंगामा किया जाता है। सूचना के सत्यापन के बाद शुक्रवार को आरपीएफ के उप निरीक्षक आभास चन्द्र सिंह, कुंदन कुमार, एएसआई अभिमन्यु सिंह, अन्य स्टाफ के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे थे। इसी दौरान सड़क किनारे वहीं की रहने वाली 50 वर्षीय अनिता देवी नामक को तीन प्लास्टिक के बोरो के साथ देखा गया। संदेह होने पर उसे रोक जब बोरे की तलाशी ली गयी तो उसमें 33 अदद पुराने कोल्ड्रिंक्स के प्लास्टिक के बोतल में अवैध देशी महुआ शराब पाया गया। बरामद महुआ शराब की कुल मात्रा 74.25 लीटर पाई गई। जिसके बाद उसे गिरफ्त में लेकर अग्रिम कारवाई के लिए धनबाद उत्पाद विभाग को सपुर्द कर दिया गया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates