– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Dharma-Karma, Spirituality and Astrology : रविवार को करें कुछ ऐसा कि संवर जाए किस्मत ……

ab2cec4b ff3b 480b aa5f 8e265d14e514

Share this:

Ravivar ko Karen Aisa ki sanvar jaaye kismat, Sunday special, religious news, story : भगवान गणेश जहां विध्न विनाशक हैं तो मां दुर्गा सभी संकटों को हरने वाली। भगवान शिव कल्याण के देवता हैं तो विष्णु पूरे जगत के स्वामी। इनके अलावा सूर्य उन देवताओं में शामिल हैं, जो आम हो या खास सभी को प्रत्यक्ष दर्शन देते हैं। इन पंच देवों का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। रविवार सूर्य का दिन है। इस दिन विधि-विधान से की जाने वाली सूर्य की पूजा से उनकी कृपा बरसने लगती है। एक बात बता दें सूर्य की साधना करने वाले व्यक्ति को भगवान श्री राम की भी पूजा करनी चाहिए। यह इसलिए, क्योंकि भगवान श्रीराम सूर्यवंशी थे और उनकी पूजा से जातक को विशेष लाभ मिलता है। आइये सूर्य को नमन करने के उन उपायों पर फोकस करें, जो आपकी बदल देगी तस्वीर ….

ऐसे करें सूर्य की पूजा – अर्चना

✓यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर होकर अशुभ फल दे रहे हैं तो आप प्रतिदिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान करने के बाद उगते हुए सूर्य देवता का दर्शन करें और उन्हें अर्घ्य दें। यदि आप किसी कारण से जल्दी नहीं उठ पाते हैं तो प्रतिदिन सूर्यदेव को तांबे के लोटे में शुद्ध जल, रोली और अक्षत डालकर अर्घ्य दें।

✓जीवन में अगर ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं का खतरा बना रहता है या फिर आपका कोई रोग आपकी पीड़ा का बड़ा कारण बन रहा हो तो शुत्रओं पर विजय और जीवन में सफलता और आरोग्य दिलाने वाला आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ प्रतिदिन करें। मान्यता है कि आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करने से रोग, शत्रु, भय आदि दूर हो जाता है।

✓ सूर्य देवता की कृपा पाने के लिए रविवार का व्रत एक उत्तम उपाय है। ऐसे में कुंडली में सूर्य को मजबूत बनाने और उनकी कृपा पाने के लिए रविवार का व्रत करें और इस दिन नमक का सेवन न करें।

✓ हिंदू धर्म में किसी भी देवता या ग्रह की कृपा पाने के लिए मंत्र जप एक अचूक उपाय है। ऐसे में यदि आपको सूर्यदेव की कृपा पानी है तो न सिर्फ रविवार बल्कि प्रतिदिन प्रात:काल सूर्यदेव के ‘ॐ घृणि सूर्याय नम:’ मंत्र का जप करें।

✓सूर्य देव की पूजा एवं मंत्र जप की तरह दान भी एक प्रभावी उपाय है। ऐसे में सूर्यदेव से जुड़े दोष को दूर करने और उनकी कृपा पाने के लिए रविवार के दिन गुड़, गेहूं, मसूर दाल, तांबे आदि का दान करें।

Share this:




Related Updates


Latest Updates