– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

बचे हुए टूथपेस्ट को न फेंकें, किचन में कुछ इस तरह करें इस्तेमाल…चमक जायेंगे सारे बर्तन

IMG 20240510 WA0012

Share this:

Don’t throw away leftover toothpaste, use it in the kitchen like this…all the utensils will shine, Lifestyle : टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम सभी अपने दांतों को चमकाने के लिए करते हैं। सभी के घरों में टूथपेस्ट बच जाता है या एक्सपायर्ड हो जाता है, तो उसे किचन में इस तरह से करें इस्तेमाल। रसोई में पड़े गंदे बर्तन से लेकर चिकनाई तक दूर करने में काफी मददगार है टूथपेस्ट। यह हमारे घर और किचन की सफाई में काम आ सकता है।

आइए, हम आपको टूथपेस्ट से जुडे़ कुछ किचन हैक्स बताते हैं, जो रोजमर्रा के काम को बहुत ही आसान कर सकते हैं। टूथपेस्ट सफाई के मामले में एक्सपर्ट है। इसमें क्लीनिंग एजेंट पाया जाता है, जो दांतों की गंदगी को दूर करता है। जब इससे दांतों की सफाई अच्छे से होती है, तो किचन की गंदगी क्यों नहीं होगी ? 

मिक्सी की करें सफाई

टूथपेस्ट के उपयोग से आप मिक्सी की गन्दगी और खोई हुई चमक को वापस पा सकते हैं। मिक्सर में अक्सर तेल, मसाले या पिसा हुआ घोल गिर जाता है, जिसे साधरण बर्तन का साबुन साफ नहीं कर सकता है। ऐसे में आप स्क्रबर में टूथपेस्ट लगायें और मिक्सी में लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद गीले कपड़े से साफ करें, मिक्सी एकदम से नयी जैसी चमक उठेगी।

पुराने स्टील के बर्तन चमकायें

पुराने स्टील की चम्मच और चाकू को भी आप टूथपेस्ट की मदद से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बर्तन में 2-3 चम्मच पेस्ट डालें और चाकू, छुरी एवं चम्मच को पानी में डाल कर उबाल लें।  कुछ समय बाद आप इन्हें निकाल कर डिशवॉश से साफ कर लें।

सिंक की गंदगी को साफ करें

सिंक में हमेशा गंदगी जमा होती है। साथ ही, स्टील के सिंक की चमक भी खोने लगती है। ऐसे में स्क्रबर में टूथपेस्ट लेकर सिंक को रगड़ कर साफ कर लें। सिंक में जमी सारी गंदगी साफ हो जाती है।

चाय और कॉफी के कप साफ करें

चाय या कॉफी पीने के बाद कई बार कप में दाग लगे रह जाते हैं, जिसे साफ करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट को ब्रश या स्क्रबर में पेस्ट लगा कर दाग वाली जगह को रगड़ें और गीले कपड़े से पोंछकर साफ कर लें।

कांच के बर्तन साफ करें

कांच के गिलास और कटोरी-प्लेट को टूथपेस्ट से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में पेस्ट और पानी को घोल बनायें और स्क्रबर से रगड़ कर बर्तनों को चमका सकते हैं।

Share this:




Related Updates


Latest Updates