– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

इस कारण दक्षिण अफ्रीका में अब तक सीरीज नहीं जीत पायी है भारतीय टीम : संजय बांगर

d4a3f080 852b 4452 9a28 9ed25f9bdcfb

Share this:

Cricket news, sports news : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भारतीय टीम के अभी तक दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाने का कारण बताया है। बांगर के अनुसार भारतीय टीम ने अब तक यहां कई बड़ी क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। ऐसे में टीम को हालाते के अनुसार ढ़लने का अवसर नहीं मिला है। इसके साथ ही वह  दक्षिण अफ्रीका में हालातों के अनुसार अपने खेल को बेहतर तरीके से नहीं ढाल पायी है। इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है क्योंकि वे 2 या 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हैं। वहीं अगर उन्हें चार या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज मिलती है तो परिणाम कुछ ओर रहा होता। इस खिलाड़ी के अनुसार जब तक भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीकी विकेट और वहां के माहौल के अनुरूप खेल को ढालते हैं तब तक छोटी सीरीज समाप्त हो जाती थी। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम का प्रदर्शन पूरी तरह से उभरकर सामने नहीं आ पाता था। इस बार भी भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज ही खेल रही है। हालांकि इस बार भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है। जिसका उसे लाभ मिलेगा। वैसे भी दक्षिण अफ्रीका में तेज गेंदबाज ही अधिक चलते हैं। दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टीम इंडिया ने अब तक 23 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से सिर्फ चार में उसे जीत मिली है जबकि 12 मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं जबकि सात ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम के अब तक दक्षिण अफ्रीका से उसके मैदान पर टेस्ट सीरीज न जीतने का कारण बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों का एक साथ बेहतर प्रदर्शन न कर पाना भी एक कारण है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates