– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

टीएमसी नेता के खिलाफ ईडी का एक्शन, लुकआउट नोटिस जारी, घटना के बाद से फरार हैं शाहजहान शेख 

IMG 20240106 WA0080

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : राशन घोटाला मामले में पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में छापेमारी करने पहुंची ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम पर टीएमसी नेता के समर्थकों की भीड़ द्वरा किये गये हमले को ईडी ने गम्भीरता से लिया है। ईडी ने मामले में कार्रवाई कर टीएमसी नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी की है। जांच एजेंसी ने नोटिस को सभी हवाईअड्डे और बीएसएफ के साथ भी साझा किया है। घटना के बाद से शाहजहान फरार है। जांच एजेंसी की शिकायत के आधार पर आरोपी टीएमसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लुकआउट नोटिस जारी हुई है। 

सुरक्षाबल के जवानों को भी निशाना बनाया

घटना के दिन ईडी अधिकारियों के साथ-साथ केन्द्रीय सुरक्षाबल के जवानों को भी निशाना बना कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गयी थी। ईडी अधिकारियों पर हमले के पीछे का मास्टरमाइंड टीएमसी नेता शाहजहान शेख को माना जा रहा है। यह घटना उस समय हुई थी, जब ईडी की टीम राशन घोटाला मामले की जांच के सम्बन्ध में टीएमसी नेता शेख के आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी। तभी शेख के समर्थकों ने ईडी के अधिकारियों पर हमला कर उनके वाहनों को निशाना बनाया। हमले में 03 अधिकारियों को गम्भीर चोटें लगी हैं। 

मोबाइल फोन, नकदी, पर्स, लैपटॉप भी छीन लिये

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ में शामिल लोग उनका मोबाइल फोन, नकदी, पर्स, लैपटॉप भी छीन ले गये। 

ईडी की टीम को निशाना बनाये जाने के बाद पश्चिम बंगाल में राजनीति जोरों पर है। कांग्रेस और बीजेपी लगातार कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं, जबकि भाजपा नेता का कहना कि शेख का हाल भी ममता के करीब अनुब्रत मंडल जैसा होगा।  वहीं, सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोपों को खारिज कर कहा कि केन्द्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को उकसाया। शेख को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी सहयोगी बताया जाता है। ज्योतिप्रिय मल्लिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates