– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Education: अप्रैल में घोषित होगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट, सम्मानित होंगे टॉपर्स

56a73cf1 7913 408b a3cd 3df5db1f6712

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : राज्य में मैट्रिक-इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न होने के बाद झारखंड शैक्षणिक परिषद (जैक) बोर्ड समय पर रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है, जिसके लिए इन दिनों कॉपियों की जांच की जा रही है। नौ मार्च से शुरू हुई कॉपियों की जांच को इस महीने के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके बाद 15 दिनों के भीतर टेबुलेशन का काम पूरा कर अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक रिजल्ट प्रकाशित करने की योजना बनायी गयी है।

इस सम्बन्ध में जैक अध्यक्ष अनिल महतो ने कहा कि हमारी कोशिश है कि रिजल्ट देने में देरी न हो, इसलिए कॉपियों की जांच तेजी से की जा रही है। हालांकि, जेपीएससी समेत कुछ परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इस वजह से कॉपियों की जांच की गति जरूर धीमी हो गयी है। जैक अध्यक्ष ने कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टॉपर्स को जैक द्वारा सम्मानित किया जायेगा। पुरस्कार स्वरूप प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्र को तीन लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को दो लाख तथा तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये की धनराशि दी जायेगी।

7.66 लाख परीक्षार्थी मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में हुए हैं शामिल

इस साल 06 फरवरी से 26 फरवरी तक राज्य में आयोजित मैट्रिक इंटर की परीक्षा में 7.66 लाख छात्र शामिल हुए हैं, जिसमें 04 लाख 21 हजार 678 छात्र मैट्रिक में और 03 लाख 44 हजार 822 छात्र इंटरमीडिएट में हैं। इन दिनों परीक्षा आयोजित होने के बाद जैक बोर्ड द्वारा कॉपियों की जांच की जा रही है, जिसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में 67 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। इन मूल्यांकन केन्द्रों में से 36 मैट्रिक और 31 इंटरमीडिएट के लिए केन्द्र बनाये गये हैं। इस बार मूल्यांकन के तरीकों में बदलाव किया गया है। मार्क्स फाइल का प्रारूप भी बदल दिया गया है, जिसके तहत अंकों की तीन बार जांच की जा रही है। मार्क्स फाइल ओएमआर सीट आधारित होगी। जैक ने परीक्षकों को मूल्यांकन के दौरान 25 अभ्यर्थियों के अंक मार्क्स फाइल में लिखने का निर्देश दिया है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates