– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जैक बोर्ड इस दिन मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट करेगा जारी 

IMG 20240413 WA0008

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Jharkhand top news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand update : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 20 अप्रैल को जारी किया जायेगा। इसे लेकर जैक ने सारी तैयारी पूरी कर ली है। मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है। मार्क्स फाइल भी तैयार कर ली गयी है। यह जानकारी जैक की ओर से स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को दी गयी है।

जैक सचिव सच्चिदानंद तिग्गा ने बताया कि 20 अप्रैल को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। वहीं, इंटर परीक्षा की कॉपियों की जांच का कार्य अभी कुछ जिलों में पूरा नहीं हो सका है। इस कारण इंटर की परीक्षा का रिजल्ट मैट्रिक के साथ नहीं जारी होगा। इंटर का रिजल्ट 17 मई के आसपास जारी होने की सम्भावना है। इस बार मार्क्स फाइल तैयार करने में उच्च तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसका लाभ रिजल्ट तैयार करने में मिल रहा है। जमशेदपुर में विवेकानंद हाईस्कूल में चल रहे मूल्यांकन केन्द्र पर अब तक 2,744 कॉपियों का मूल्यांकन कार्य नहीं हो सका है। इसमें अंग्रेजी की कॉपियां शामिल हैं। इसके साथ ही अन्य सभी विषयों की कॉपियों की जांच हो चुकी है।

मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में राज्यभर के 7,66,520 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। सभी जिलों में कुल 1978 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। मैट्रिक में 4,21,678 और इंटर में 3,44,842 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। बोर्ड परीक्षा छह फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चली। रांची जिले में करीब 70,000 छात्रों के लिए 159 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates