– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

First Time : पहली बार आपके लिए इतने सस्ते में आया नोकिया का यह स्मार्टफोन, ₹7000 से कम कीमत…

b78c7542 ab25 4292 9153 6521e6e79aeb

Share this:

For Your Communication Ease , Nokia Smartphone , Very Low Price, Best Features :  याद कीजिए, नोकिया C12 प्रो भारत में काफी पॉपुलर हुआ था, और अब कंपनी ने इसे नए अवतार में पेश कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया था। पहले जहां ग्राहक इसे लाइट मिंट, चारकोल, डार्क सियान में खरीद सकते थे। अब कंपनी ने इस फोन को पर्पल कलर वेरिएंट में भी लॉन्च कर दिया है। यानी कि अब ग्राहकों के पास नोकिया C12 Pro को खरीदने के लिए 4 कलर ऑप्शन है। इस बात की जानकारी कंपनी ने ट्विटर के जरिए दी है। कीमत की बात करें तो ये एक एंट्री लेवल फोन है। Nokia C12 Pro को ग्राहक 6,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर घर ला सकते हैं, जो कि इसके 2GB RAM के लिए है। इसके 3GB RAM वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं

जानना जरूरी है कि नोकिया के इस फोन के स्पेसिफिकेशंस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। नोकिया C12 Pro में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी स्क्रीन 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आती है. इसका डिस्प्ले 2D टफ ग्लास के साथ आता है, और इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863A1 चिपसेट से लैस है, जिसे 3GB तक रैम के साथ पेश किया गया है। Nokia C12 Pro में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है, जो स्टोरेज को और बढ़ाने में मदद कर सकता है।

5 ममेगापिक्सल फ्रंट कैमरा

Nokia C12 प्रो एंड्रॉयड 12 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। नोकिया डिवाइस के साथ दो साल का रेगुलर सिक्योरिटी पैच और 12 महीने की अडिशनल रिप्लेसमेंट गारंटी प्रदान करता है। कैमरे के तौर पर नोकिया C12 Pro में सिंगल रियर और फ्रंट कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इस फोन में 5 ममेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर के लिए नोकिया के इस फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो कि 10W के चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. Nokia C12 Pro एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। ये फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates