– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Style Smartphone : चाहिए तो ले लीजिए यह 5G स्टाइल स्मार्टफोन, जानेंगे तो भूल जाएंगे सबको…

72d085fb 60a5 4f84 a5cb cbf294e1e0f0

Share this:

HMD Global Launched New Stylish Nokia 5G Smartphone, Know Features & Price : नोकिया का यह नया 5G स्मार्टफोन आपकी पसंद पर पूरा खरा उतरेगा। मार्केट की अपडेट खबर है कि नोकिया (Nokia) स्‍मार्टफोन बनाने वाली HMD ग्लोबल ने भारत में एक नई डिवाइस Nokia G42 5G को लॉन्‍च कर दिया है। नोकिया के इस 5जी स्‍मार्टफोन की कीमत 13 हजार रुपये से भी कम है। फोन में 6.56 इंच का HD डिस्‍प्‍ले, स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोससेर जैसी खूबियां हैं। ये फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर चलता है। 4 कैमरों को इस फोन के साथ पैक किया गया है और 5 हजार एमएएच की बैटरी दी गई है। 

15 सितंबर से खरीद सकते हैं ऑनलाइन  

Nokia G42 5G के भारत में दाम 12,599 रुपये तय किए गए हैं। इसे 15 सितंबर को दोपहर 12 बजे से एमेजॉन पर ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। यह फोन सो पर्पल (So Purple) और सो ग्रे (So Grey) कलर्स में लाया गया है। Nokia G42 5G में 6.56-इंच का एचडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 90 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में दाग-धब्‍बों और स्‍क्रैच का ज्‍यादा असर ना हो, इसके लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्‍शन दिया गया है।

480 प्लस 5G प्रोसेसर 

Nokia G42 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया ने इस फोन की 5जी खूबी को सबसे ज्‍यादा हाइलाइट किया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज दिया गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले Nokia G42 5G के साथ कंपनी दो साल ओएस सिस्‍टम अपग्रेड देने की बात कह रही है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates