– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स का  निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

IMG 20220515 105836

Share this:

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की शनिवार रात एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। 14 मई को क्वींसलैंड में एक कार दुर्घटना में 46 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। इस खबर ने पूरे खेल जगत को झकझोर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, जेसन गिलेस्पी और मार्क टेलर एंड्रयू साइमंड्स के निधन से गहरे सदमे में हैं। हादसा शनिवार रात टाउन्सविले से 50 किमी दूर हर्वे रेंज में हुआ। साइमंड्स की तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई। डॉक्टरों ने काफी मशक्कत की लेकिन उन्हें बचा ना सके। बता दें कि एंड्रयू सायमंड्स बेहतरीन ऑल राउंडर थे। वह आस्ट्रेलिया की विश्व विजेता टीम के सदस्य भी रहे। उन्होंने अपने जीवन में आस्ट्रेलिया के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली और अपनी टीम को विजय श्री दिलाई।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शोक में डूबा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दिग्गज ऑलराउंडर के निधन पर शोक व्यक्त किया। गिलक्रिस्ट ने एक ट्विट में कहा, ‘अपने सबसे वफादार, मजेदार, प्यार करनेवाले दोस्त के बारे में याद कर रहा हूं. वह सबसे अलग था।’ वहीं पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी ने भी उनके निधन पर शोक वियक्त किया। माइकल बेवन ने ट्विटर पर लिखा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक और हीरो को दिया। उन्होंने लिखा, ‘दिल दहला देनेवाली घटना। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने एक और हीरो को खो दिया। 2003 वर्ल्ड कप में हम एक टीम में थे। अद्भुत प्रतिभावान थे वो।’

साइमंड्स सफेद गेंद के बेहतरीन खिलाड़ी थे

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क टेलर ने बताया कि साइमंड्स साबित करना चाहते थे कि वे टेस्ट क्रिकेट खेल सकते हैं। उन्होंने ऐसा किया भी। इसी भावना ने उनके जीवन को परिभाषित किया। लेकिन लोग उन्हें सफेद गेंद से खेलता देखना काफी पसंद करते थे। वे जहां जाते थे, वहीं मजे करते थे। वे एक इंटरटेनर थे। कई बार वह अधिक बियर पी लेने के कारण ट्रेनिंग में नहीं जा पाते थे।  

महानतम ऑलराउंडर्स में से एक थे 

एंड्रयू साइमंड्स इस खेल को खेलनेवाले महानतम ऑलराउंडर्स में से एक थे। वे खासकर सफेद गेंद क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी से उनकी पहचान थी लेकिन ऑफ स्पिन और मिडियम पेस बेंदबाजी भी कर लेते थे। वे 2003 और 2007 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। साइमंड्स उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम के सामने 125 बॉल पर 143 रन बनाया था। इस स्कोर की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने आसान जीत हासिल की। साइमंड्स ने अपने करियर में 5088 रन बनाए और 198 वन डे में 133 विकेट लिए। उन्होंने सफेद गेंद क्रिकेट के अलावा टेस्ट में भी जलवा बिखेरा. उन्होंने 26 टेस्ट में 1462 रन बनाए और 24 विकेट भी लिए। साइमंड्स ने 11 साल तक सीनियर राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates