– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Gangs Of Wasseypur :  अमन के बाद झारखंड ATS के निशाने पर अब कुख्यात भगोड़ा गैंगस्टर प्रिंस खान 

e0c2e6f9 5731 46d2 9bac ccd3ade728c6

Share this:

Jharkhand Update News, Dhanbad, Red Warrant Against Absconded Gangster Prince Khan : झारखंड ATS ने मुंबई से कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव को अरेस्ट करने के बाद को अगले कदम के रूप में बड़ी योजना अंजाम देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि वासेपुर के कुख्यात भगोड़ा प्रिंस खान के खिलाफ लाल वारंट (स्थायी वारंट) जारी कर दिया गया है। कुर्की जब्ती के बावजूद सामने नहीं आने के कारण न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी कर दिया है। याद कीजिए, महताब आलम उर्फ नन्हे के मर्डर यानी 24 नवंबर 2021 से ही प्रिंस खान फरार है। 

एटीएस की जांच में सामने आई यह हकीकत

पता चल रहा है कि एटीएस की जांच के अनुसार, प्रिंस यूएई के दुबई में बैठ कर धनबाद के कारोबारियों को धमकियां दे रहा है। प्रिंस खान पर धनबाद के अलग-अलग थानों में 52 मुकदमे दर्ज हैं। इसमें गैंगस्टर फहीम खान के करीबी नन्हे और ढोलू के अलावा झाविमो नेता रंजीत सिंह, रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह, कतरास के कोयला कारोबारी मनोज यादव की हत्या सहित कारोबारियों के घरों पर फायरिंग के मामले शामिल हैं।

डेढ़ साल से बना हुआ है चैलेंज

प्रिंस के अपराध के नेचर से यह पता चलता है कि वह डेढ़ साल से धनबाद पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। इतना ही नहीं, पुलिस के साथ-साथ झारखंड एटीएस, सीआईडी और स्पेशल ब्रांच भी उसकी खोज-खबर लेने में जुटी है, लेकिन उसके आतंक से लोगों को राहत नहीं मिल रही है। एटीएस की पहल पर प्रिंस खान का पासपोर्ट सीआईडी रद्द करा चुकी है। प्रिंस खान को घेरने के लिए सीबीआई की ओर से इंटरपोल को उसके खिलाफ रेड या ब्लू कॉर्नर नोटिस का प्रस्ताव भी भेजा गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इंटरपोल की मदद से एटीएस जल्द ही प्रिंस खान पर भी शिकंजा कसकर उसे दबोच लेगी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates