Categories


MENU

We Are Social,
Connect With Us:

☀️
Error
Location unavailable
🗓️ Tue, May 13, 2025 🕒 7:42 PM

GANGS OF WASSEYPUR : गैंग्स्टर प्रिंस खान ने अब धनबाद एसएसपी को दे डाली चुनौती, बोला- मेरे परिवार को खरोंच भी आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम

GANGS OF WASSEYPUR : गैंग्स्टर प्रिंस खान ने अब धनबाद एसएसपी को दे डाली चुनौती, बोला- मेरे परिवार को खरोंच भी आई तो शहर में बरसेंगे कश्मीरी बम

Share this:

कोयलांचल धनबाद में अपराधियों का बोलबाला चरम पर पहुंच गया है। अब यहां के अपराधी पुलिस को भी लगातार चुनौती और चेतावनी दे रहे हैं। इस फेहरिस्त में गैंगस्टर प्रिंस खान भी शामिल है। यह नाम भी गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़ा हुआ है।  पिछले कुछ दिनों से गैंग्स्टर गैंगस्टर प्रिंस खान पुलिस को लगातार धमकियां दे रहा है। लेकिन पुलिस अभी तक उसे ढूंढ नहीं पाई है। गिरफ्तारी तो दूर की बात।इस बीच वो लगातार पुलिस प्रशासन चुनौती दे रहा है।गैंग्स्टर ने तो सोशल मीडिया के माध्यम से एसएसपी को खुलेआम शहर में बम बरसाने की थमकी दे डाली है।

यूट्यूब चैनल पर दी है गैंगस्टर ने चेतावनी

ताजा घटनाक्रम की बात करें तो गैंग्स्टर प्रिंस खान ने धनबाद एसएसपी संजीव कुमार को चुनौती देते हुए कहा है कि यदि मेरे परिवार को खरोंच भी आया तो हम धनबाद के सार्वजनिक स्थानों पर कश्मीरी बम वर्षा कर तबाही ला देंगे। यह चेतावनी प्रिंस खान ने अपने यूट्यूब चैनल पर दी है। इस यू ट्यूब चैनल को मार्च 2022 में क्रिएट किया गया है। धमकी का यह वीडियो प्रिंस गुरुवार को पोस्ट किया गया है।

बिना कारण मेरे परिवार को तंग ना करें पुलिस

उसने कहा है कि पुलिस बेवजह उसके परिवार को तंग कर रही है। उसके काम से उसके परिवार का कोई लेना देना नहीं है। प्रिंस खान ने कहा है कि अगर उसकी फैमिली को तंग किया गया। उन्हें नुकसान पहुंचाया गया तो वो धनबाद में बम बरसाएगा, जिसमें निर्दोष लोगों की जान जा सकती है। इसके लिए पुलिस जिम्मेदार होगी। इसके अलावे वीडियो में उसने सफाई दी है कि कई मामलों में उसका नाम बेवजह घसीटा जा रहा है।

Share this:

Latest Updates