– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

RSS के वफादार पुलिसकर्मी की गोली से हुई थी हेमंत करकरे की मौत, इस कांग्रेस नेता ने…

IMG 20240506 WA0006

Share this:

Hemant Karkare was shot dead by a policeman loyal to RSS, this Congress leader…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, Mumbai top news, Maharashtra top news, Maharashtra breaking news, 26/11 :  26/11 के आतंकी हमले के दौरान महाराष्ट्र पुलिस के जांबाज पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की मौत पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने विवादास्पद बयान देकर हलचल मचा दी है। हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोलते हुए कहा, ‘मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं, बल्कि उस समय आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी?’

बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोला

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने हेमंत करकरे का जिक्र करते हुए मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम पर हमला बोला। उन्होंने कहा, ‘निकम ने बिरयानी का मुद्दा उठाकर कांग्रेस को बदनाम किया। क्या कोई कसाब को बिरयानी देगा? बाद में उज्जवल निकम ने इसे स्वीकार किया कि वह कैसा वकील है, देशद्रोही है जिसने अदालत में गवाही भी नहीं दी? मुंबई पुलिस के अधिकारी हेमंत करकरे की जिस गोली से मौत हुई, वह कसाब की बंदूक से नहीं, बल्कि उस समय आरएसएस के प्रति वफादार एक पुलिस अधिकारी की बंदूक से चली थी। अगर बीजेपी ऐसे गद्दार को टिकट दे रही है जिसने ये सच कोर्ट से छुपाया तो सवाल ये उठता है कि बीजेपी इन गद्दारों का समर्थन क्यों कर रही है?’ जानकारी के लिए बता दें, निकम 26/11 आतंकी हमले के मुकदमे में सरकारी वकील थे, जिसमें आतंकवादी अजमल कसाब को मौत की सजा सुनाई गई थी।अब कांग्रेस नेता ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, ‘वे मेरे शब्द नहीं हैं, मैंने सिर्फ वही कहा जो एसएम मुश्रीफ की किताब में लिखा था। वहां हर जानकारी थी जिस गोली से हेमंत करकरे को गोली मारी गई, वह आतंकवादियों की गोली नहीं थी।’

 विनोद तावड़े ने कांग्रेस को घेरा

वडेट्टीवार के बयान पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘कांग्रेस अपने खास वोट बैंक को खुश करने और पाने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एलओपी विजय वडेट्टीवार ने 26/11 के आतंकियों को क्लीन चिट देकर यह साबित कर दिया है। उनके मुताबिक कसाब ने शहीद हेमंत करकरे जी पर गोली नहीं चलाई थी। क्या कांग्रेस को आतंकवादियों का समर्थन करते हुए ज़रा भी शर्म नहीं आई? आज पूरे देश को यह भी पता चल गया है कि कांग्रेस और शहजादे की जीत के लिए पाकिस्तान में दुआएं क्यों की जा रही हैं।’ कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार की टिप्पणी पर शिव सेना नेता मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘यह बहुत ही शर्मनाक बयान है…26/11 हमले के दौरान…मैंने दक्षिण मुंबई, महाराष्ट्र और भारत के लोगों को जो दर्द, पीड़ा और आतंक देखा था…वे पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश क्यों कर रहे हैं? एक समुदाय को दोष दें?…एक भारतीय के रूप में, एक विपक्षी दल का एक जिम्मेदार नेता उसी पार्टी से दूसरी बार यह बयान दे रहा है और पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates