– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

37 साल की इस सांसद का नशीला पदार्थ खिलाकर किया गया यौन उत्पीड़न, अब…

IMG 20240506 WA0005 1

Share this:

This 37 year old MP was sexually assaulted by intoxicating her, now…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Global News, Australia news, international news, Queensland news : दुनिया के किसी भी देश में यदि किसी महिला सांसद के साथ ऐसा होता है तो यह अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की 37 वर्षीय लेबर सांसद ब्रिटनी लौगा ने आरोप लगाया है कि पिछले हफ्ते मध्य क्वींसलैंड के शहर येपून में नशीला पदार्थ देकर उनका यौन उत्पीड़न किया गया। क्वींसलैंड पुलिस ने लेबर पार्टी के सांसद द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप की जांच शुरू कर दी है। क्वींसलैंड के प्रमुख स्टीवन माइल्स ने कहा, ‘इस मामले की जांच जारी है। सरकार लौगा का समर्थन कर रही है।’ उन्होंने कहा, ‘ब्रिटनी जिस दौर से गुजर रही है, उससे किसी को भी नहीं गुजरना चाहिए।’

सोशल मीडिया पर दी है जानकारी

सांसद ब्रिटनी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिये इस बात की जानकारी दी। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने बताया कि कई अन्य महिलाओं ने उनसे संपर्क किया है, जिन्हें शनिवार की रात को येप्पून में नशीला पदार्थ दिया गया होगा। लौगा ने फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट में कहा, ‘रविवार की सुबह के शुरुआती घंटों में, नशीली दवा दिए जाने और यौन उत्पीड़न के बाद मैं येप्पून पुलिस स्टेशन और येप्पून अस्पताल गई। अस्पताल में परीक्षणों से मेरे शरीर में दवाओं की मौजूदगी की पुष्टि हुई, जो मैंने नहीं ली। इस पदार्थ ने मुझ पर काफी प्रभाव डाला। पुलिस जांच चल रही है।’

मुझसे कई महिलाओं ने संपर्क किया है 

ब्रिटनी ने आगे लिखा, ‘मुझसे अन्य महिलाओं ने संपर्क किया है, जिन्हें शनिवार की रात को येप्पून में नशीला पदार्थ दिया गया होगा। ऐसा किसी के साथ भी हो सकता है और दुखद बात यह है कि यह हममें से कई लोगों के साथ होता है। मेरे पास कई महिलाएं हैं जिन्होंने मुझसे संपर्क किया है जिन्होंने हमारे शहर में इसी तरह का अनुभव किया है। यह ठीक नहीं है। हमें नशे या हमले के जोखिम के बिना अपने शहर में सामाजिक मेलजोल का आनंद लेने में सक्षम होना चाहिए।’

 निजता का सम्मान करने का अनुरोध

लौगा ने लोगों से इस समय में उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया। उन्होंने लिखा, ‘जो कुछ हुआ उसके बाद मुझे शारीरिक और भावनात्मक रूप से ठीक होने के लिए समय चाहिए, इसलिए मैं आपसे मेरी निजता का सम्मान करने के लिए कहती हूँ क्योंकि मुझे वह समर्थन मिलता है जिसकी मुझे आवश्यकता है। मेरे समर्थन में आगे आने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। मैं वास्तव में आपके विचारशील संदेशों, इशारों और दयालुता को महत्व देती हूं।’ उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘अगर आपके पास कोई जानकारी है जो जांच में मदद कर सकती है, तो कृपया पुलिस को बताएं।’

Share this:




Related Updates


Latest Updates