– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

वित्तीय धोखाधड़ी होने पर तुरन्त डायल करें ”1930”

ea9ac550 7410 4f11 baa6 009c6f77b8fb

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : साइबर वित्तीय धोखाधड़ी रोकने के लिए केन्द्र सरकार गम्भीरता से काम कर रही है। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार ने ”1930” हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है।

भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र (आई4सी) के सीईओ राजेश कुमार ने बुुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर ठगी के शिकार होने पर एक घंटे के अंदर 1930 पर फोन कर शिकायत दर्ज करवाता है तो पैसे वापस होने की संभावना अधिक रहती है। यह जांच एजेंसियों के लिए गोल्डेन टाइम होता है। इस दौरान ठगी के पैसे को बैंकों में ही फ्रीज करा दिया जाता है। ऐसे में समय पर शिकायत होना बेहद जरूरी है।

हर दिन 50 हजार शिकायतें प्राप्त हो रहीं 

राजेश कुमार ने कहा कि 1930 पर हर दिन 50 हजार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इन शिकायतों के समाधान के लिए हमारे विशेषज्ञ सम्बन्धित विभागों व बैंकों से बात कर पैसा वापस कराने का काम करते हैं। 1930 पर मिली शिकायतों के आधार पर 1127 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया है। इस फ्रीज पैसे को संबंधित व्यक्ति को पहुंचाने के लिए आई4सी की ओर से पहल की जाती है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध रोकने के लिए आई4सी के माध्यम से 2,95,461 सिम कार्ड ब्लॉक किये गये हैं। धोखाधड़ी करनेवाली 2810 वेबसाइट और 585 मोबाइल ऐप सहित 46,229 आईएमईआई को चिह्नित कर प्रतिबंधित किये गये हैं। साइबर अपराध के जो भी हॉटस्पॉट हैं आई4सी की टीम उसे चिह्नित कर सम्बन्धित राज्यों के साथ समन्वय कर कार्रवाई करती है। साथ ही, साइबर अपराध के तौर-तरीकों का अध्ययन कर राज्यों से साझा करती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates