– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Ind vs SL: डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने श्रेयस अय्यर

IMG 20220314 WA0022

Share this:

बेंगलुरु में खेले जा रहे श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने दोनों पारियों में टीम के लिए अच्छी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक खास रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज करवा लिया है। इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 9 विकेट पर 303 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से एक डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में 98 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 10 चौकों की मदद से 92 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 87 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों की मदद से 67 रन की पारी खेली। वहीं एक डे-नाइट टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 प्लस की पारी खेलने वाले वो दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बने।

श्रीलंका के खिलाफ श्रेयस ने जड़ा पांचवां पचासा

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच की पिछली छह पारियों में पांचवां अर्धशतक लगाया। इस क्रिकेट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ छह पारियों में उन्होंने 57, 74, 73*, 27, 92, 67 रनों की पारी खेली है। टेस्ट सीरीज के पहले खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ तीनों मैचों में वो नाबाद रहे थे और उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज भी चुना गया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates