– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Indian railway : क्या सफर में अकेली हैं आप…, घबराए नहीं रेलवे है आपके साथ

900F4A78 27CB 4563 A1F7 03DC0E75235A

Share this:

Indian railway latest Hindi news : अगर आप महिला हैं और ट्रेन में अकेले सफर कर रही हैं तो घबराएं नहीं, भारतीय रेलवे कदम-कदम पर आपके साथ हैं। यूं तो भारतीय रेल ने पहले से ही अकेले सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षाके लिए विशेष प्रबंध कर रखे हैं,लेकिन अब उनकी सुरक्षा और उनके सफर को सहज बनाने ने के लिए रेलवे और भी मनोयोग से काम करेगी। रेलवे ने इस बाबत नई गाइडलाइन जारी की है।

घटनाओं का डेटाबेस बनाने का निर्देश

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए रेलवे ने पिछले वर्ष महिलाओं के साथ घटी घटनाओं का डेटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया है। यह इसलिए ताकि घटना की प्रकृति और प्रवृति के अलावा घटना का स्थान और समय का तुलनात्मक विवरण तैयार कर उसी अनुरूप सुरक्षा के मानक तैयार किए जाएं।

महिलाओं के कोच पर रहेगी विशेष नजर

भारतीय रेल महिलाओं के कोच पर विशेष नजर रखने का मसौदा तैयार कर रहा है। इसके तहत संबंधित कोच की निगरानी और सब की जाएगी । गश्ती दल लगातार उसका राउंड करेगा । इस गश्ती दल में महिला पर की संख्या अधिक होगी । कई मामलों में कोच की निगरानी से लेकर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने की जवाबदेही तक महिला पुलिस की ही होगी ।

सीसीटीवी से रखी जाएगी विशेष निगरानी

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे कितना सख्त रुख अख्तियार करने जा रहा है, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि रेलवे ने स्टेशन परिसर में मौजूद सीसीटीवी कैमरे पर लगातार नजर रखने का प्रारूप तैयार किया है। इतना ही नहीं रेलवे कर्मचारी तक बिना परिचय पत्र के रेलवे परिसर में नहीं घूम सकेंगे। और तो और मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवाओं के जरिए पोर्न साइट देखने वालों पर भी रेलवे की कड़ी नजर रहेगी।। स्टेशन के यार्ड, गड्ढों तथा वहां मौजूद झुरमुट की साफ-सफाई और भी रेलवे का विशेष फोकस रहेगा, ताकि कोई असामाजिक तत्व उन स्थलों का उपयोग गलत मंशा से न कर सके।

Share this:




Related Updates


Latest Updates