Foreign News Update, Pakistan, Islamabad, Ex. PM Imran Khan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में सियासी तौर पर कब कैसा टर्न आ जाए, कोई नहीं जानता। 4 दिन पहले वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को कोर्ट में ही जबरदस्ती गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पूरे देश में हिंसक माहौल पैदा हो गया। सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप करते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया था। अंततः क्रीम कोर्ट के रुख को देखते हुए इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार की देर रात को इमरान खान को जमानत दे दी और अब वह अपने घर अपने घर जमान पार्क पहुंच गए। खान को इस्लामाबाद और लाहौर हाईकोर्ट से एक साथ 3 राहत मिली हैं। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने अल कादिर यूनिवर्सिटी केस में उन्हें 2 हफ्ते के लिए जमानत दे दी। साथ ही कोर्ट ने कहा- खान को किसी भी केस में 17 मई तक गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।
‘फौज में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं’
हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद इमरान खान ने कहा- फौज में लोकतंत्र जैसा कुछ नहीं है। ये सब आर्मी चीफ के इशारे पर हुआ है। उन्हें डर है कि अगर मैं सत्ता में आया तो उन्हें हटा दूंगा। हालांकि मैं ऐसा नहीं करने वाला और ये मैंने उन्हें बताया है। मैं फौज और उनके चीफ के साथ अच्छे रिश्ते चाहता हूं। पाकिस्तानी फौज के चीफ जनरल आसिम मुनीर ने कहा- हम देश में मार्शल लॉ नहीं लगाएंगे। हम लोकतंत्र में विश्वास रखते हैं। दूसरी तरफ, पाकिस्तान कैबिनेट में इमरजेंसी के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इससे पहले इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसला सुनाने के बाद इमरान उसकी कॉपी लेने के लिए रात 10.30 बजे तक कोर्ट में ही थे। इसके बाद वो अपनी सिक्योरिटी टीम के साथ लाहौर के लिए रवाना हो गए।