Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Cruelty : अपनी दोस्त के पिता के साथ शादी से इस लड़की ने किया इनकार, तो ऐसी दी यातना कि कांप जाए रूह…

Cruelty : अपनी दोस्त के पिता के साथ शादी से इस लड़की ने किया इनकार, तो ऐसी दी यातना कि कांप जाए रूह…

Share this:

Pakistan News : Extreme of cruelty. यह क्रूरता की हद है। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कॉलेज छात्रा को उसकी दोस्त के पिता से शादी करने से इनकार करने पर उत्पीड़न और यौन शोषण का शिकार होना पड़ा। उसे ऐसी यातना दी गई की रूह कांप जाए। उसकी दोस्त के पिता ने अन्य लोगों के साथ मिलकर इस छात्रा के सिर के बाल एवं भौंह काट डाले। धमकी दी कि यदि वह उसे 10 लाख रुपये नहीं देगी, तो उसके उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया जाएगा।

17 अगस्त को ही सामने आया वीडियो

चौंका देने वाली यह घटना 8 अगस्त को ही लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में धनी थी। 17 अगस्त को इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि संदिग्ध उसके साथ मारपीट कर रहे हैं, उसके सिर के बाल एवं भौंह काट रहे हैं और उससे संदिग्ध के जूते को चटवाया जा रहा है। 

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश

पुलिस ने कहा है कि उसने मुख्य संदिग्ध शेख दानिश, उसकी बेटी एवं पांच अन्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पुलिस ने दानिश एवं उसकी बेटी समेत सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और बाकी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं।”

बुजुर्ग मां के साथ रहती है पीड़िता

पीड़िता अपनी बुजुर्ग मां के साथ रहती है, जबकि उसके दो भाई ब्रिटेन और आस्ट्रेलिया में रहते हैं। पुलिस ने दंतचिकित्सा के पांचवें साल की इस छात्रा के अपहरण, उत्पीड़न, जबरन वसूली और यौन हमले को लेकर 15 संदिग्धों के विरुद्ध पाकिस्तान दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पीड़िता की दोस्त है अन्ना

प्राथमिकी में पीडि़ता ने कहा कि वह और दानिश की बेटी अन्ना मित्र हैं और उसका अन्ना के परिवार से करीबी संबंध है। उसने कहा, ‘‘अन्ना के पिता शेख दानिश ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया, लेकिन मेरे परिवार ने और मैंने उसे ठुकरा दिया। दानिश मेरे पिता की उम्र का है और जब मैंने यह बात अन्ना से कही, तो वह मुझ पर नाराज हो गई।” उसने कहा कि आठ अगस्त को जब उसका भाई ब्रिटेन से लौटा, तब दानिश एवं उसके 14 साथी पीड़िता के घर आए और उसके भाई पर शादी के प्रस्ताव पर राजी होने का दबाव डाला। पीड़िता के अनुसार, उसका भाई प्रस्ताव पर राजी नहीं हुआ। तब संदिग्ध और उसके साथियों ने उसके एवं भाई के साथ मारपीट की और वे जबरन दोनों को अपने घर ले गए। संदिग्धों ने लड़की को दानिश के जूते चाटने के लिए बाध्य किया और उसके सिर के बाल एवं भौंह काट डाले, साथ ही इस अपमान का वीडियो बनाया।

यौन हमले का भी आरोप

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘तब मुख्य संदिग्ध (दानिश) उसे (पीड़िता को) दूसरे कमरे में ले गया, जहां उसने लड़की पर यौन हमला किया और इसका वीडियो बना लिया।” पीड़िता के अनुसार, संदिग्धों ने उनके मोबाइल फोन छीन लिये और 5 लाख रुपये नकद और 450,000 रुपये के सोने के गहने ले लिये।

Share this: