– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Israel- philistin war : इजराइल-हमास युद्ध पर भड़के तुर्किए के राष्ट्रपति, कहा – यह युद्ध ‘पागलपन’

735674a8 94e0 43da 841b bfa2040a5b78

Share this:

international news, Global News, Israel – philistin war, turkiy president ,Turkey’s President Rajab Tayyip Erdoğan : इजराइल और फिलिस्तीन के बीच कई दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है। अब तक इसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच तुर्किए के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने युद्ध को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शनिवार को कहा कि इजरायल की ओर से की जा रही जवाबी कार्रवाई पागलपन है। उन्होंने गाजा पर हो रहे हमलों को तुरंत रोकने की अपील की। बताते चलें कि इजरायल और हमास में जारी युद्ध को तीन सप्ताह से अधिक हो गये हैं। पिछले कुछ दिनों से इजरायल ने गजा पर हमले तेज कर दिए हैं।

इसराइल ने तेज किया हमले, जमीनी कार्रवाई शुरू

तुर्किए के राष्ट्रपति ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पर कहा, “गाजा पर इजरायली बमबारी कल रात और तेज हो गई है। इसमें एक बार फिर से महिलाओं, बच्चों और निर्दोष नागरिकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इससे फिलिस्तीन की हालत और खराब हो गई है। गाजा में खास कर के मानवीय संकट पैदा हो गया है।  एर्दोआन ने अपने पोस्ट में लिखा है कि “इजरायल को तुरंत इस पागलपन को रोकना चाहिए और अपने हमलों को समाप्त करना चाहिए.”

अब तक 7,300 लोगों की मौत हो चुकी है 

आपको बता दें कि सात अक्टूबर को हमास ने इजराइल की सीमा पार कर हमला कर दिया था। इसमें करीब 1,400 लोगों की मौत हुई थी। सैकड़ों इजरायली नागरिक घायल हुए थे। उस दौरान हमास ने इजरायल पर हमला कर के 229 लोगों को बंधक बना लिया है, ऐसे में इजरायल हवाई हमले के बाद अब जमीनी आक्रमण कर रहा है। गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इजरायली हमलों में 7,300 से अधिक लोग मौत के घाट उतारे जा चुके हैं। इनमें लगभग 3,000 बच्चे भी शामिल हैं।

हमास को बताया था मुक्ति संगठन

इससे पहले तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोआन ने कहा था कि हमास आतंकवादी संगठन नहीं है, बल्कि यह एक मुक्ति संगठन है। जो अपनी जमीन की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। उस समय भी एर्दोआन ने युद्ध को रोकने का आग्रह किया था।

Share this:




Related Updates


Latest Updates