– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

थमने का नाम नहीं ले रहा इसरायल और फिलिस्तीन का युद्ध, अमेरिका के कारण…

IMG 20240510 WA0002

Share this:

The war between Israel and Palestine is not stopping, because of America…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, Global News, international news, Israel and flestine war :  दो देशों के बीच होने वाले युद्ध का असर उन्हीन देशों पर नहीं, बल्कि अन्य देशों पर भी पड़ता है। इसरायल और फिलिस्तीन के बीच हो रहे युद्ध के कारण दुनिया के अन्य देश भी चिंतित हैं। अमेरिका के कड़े रुख के कारण युद्ध की स्थिति थमने को नहीं दिख रही है। इजरायल के दो शीर्ष अधिकारियों ने गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की इस बात के लिए आलोचना की कि अगर उन्होंने गाजा के भीड़भाड़ वाले शहर राफा पर हमला किया तो इजरायल को कुछ हथियारों की आपूर्ति रोक दी जाएगी।

बाइडेन की चेतावनी पर इजरायल की प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र में इज़रायल के राजदूत गिलाद एर्दान ने बाइडेन की चेतावनी पर इज़रायल की पहली प्रतिक्रिया में सार्वजनिक रेडियो पर कहा, “यह उस राष्ट्रपति से सुनना एक कठिन और बहुत निराशाजनक बयान है जिसके हम युद्ध की शुरुआत से ही आभारी रहे हैं।” इज़रायल ने रफ़ा के पूर्वी इलाकों में टैंक भेजकर और “लक्षित छापे” चलाकर अंतरराष्ट्रीय आपत्तियों को खारिज कर दिया है। इसमें कहा गया है कि राफा हमास की आखिरी बची हुई बटालियनों का घर है, लेकिन मिस्र की सीमा पर स्थित शहर भी विस्थापित फिलिस्तीनी नागरिकों से भरा हुआ है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन का रुख

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह इजराइल को ऐसे हथियारों की आपूर्ति नहीं करेंगे जिनका इस्तेमाल वह राफा पर हमले के लिए कर सकता है। राफा को गाजा में हमास का अंतिम मुख्य गढ़ माना जा रहा है और वहां 10 लाख से ज्यादा आम नागरिकों ने शरण ली हुई है। बाइडन ने ‘सीएनएन’ के साथ साक्षात्कार में कहा कि अमेरिका अब भी इजराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और उसे रॉकेट को बीच में ही मार गिराने वाली प्रणाली तथा अन्य रक्षात्मक हथियारों की आपूर्ति करेगा लेकिन अगर इजराइल रफह में कार्रवाई करता है तो ‘‘हम हथियारों और गोला बारूद की आपूर्ति नहीं करेंगे।’’ अमेरिका ने हमास के खिलाफ युद्ध में इजराइल को भारी सैन्य सहायता प्रदान की है। 

तब इजरायल का नहीं देंगे साथ…

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि रफह के आसपास इजराइल की कार्रवाई ने अभी ‘सीमाएं पार’ नहीं की है, लेकिन उन्होंने दोहराया कि इजराइल को अभी ऐसे कदम उठाने की जरूरत है जिससे आम नागरिकों के जीवन की हिफाजत हो। बाइडन ने सीएनएन से कहा,‘‘ मैंने स्पष्ट कर दिया है कि अगर वे रफह में प्रवेश करते हैं तो मैं हथियारों की आपूर्ति नहीं करूंगा…हालांकि उन्होंने अभी रफह का रुख नहीं किया है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ हम इजरायल की सुरक्षा से मुंह नहीं मोड़ रहे हैं। बस हम उन इलाकों में युद्ध में इजरायल का साथ नहीं देंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates