– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jay Shri Ram : आप भी जाना चाहते हैं अयोध्या तो आपके लिए तैयार हैं ये रेलगाड़ियां

a3ea9bf3 f9f0 49f7 8a90 a8e70f49607e

Share this:

If you also want to go to Ayodhya then these trains are ready for you, Ayodhya, Indian Railway, Ram lala pratishtha samaroh : राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो रहा है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के साथ राम लला को अपने भव्य मंदिर में विराजमान किया जाएगा। इस दौरान देशभर की कई जानी मानी हस्तियां पहुंचेंगी। इसी पल का साक्षी बनने और रामलला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या का रुख कर रहे हैं। देश के अलग-अलग शहरों से लोग राम लला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी भगवान राम के दर्शन करने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं, तो उत्तर रेलवे की लगभग 30 ट्रेनें हैं, जो लखनऊ से सीधा आपको अयोध्या पहुंचाती हैं।

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने कहा कि लखनऊ से अयोध्या जाने के लिए उत्तर रेलवे ने यात्रियों के लिए तमाम तरह की ट्रेनों की व्यवस्था की है। ये ट्रेनें हमेशा ही लखनऊ से अयोध्या तक जाती हैं। ऐसे में दर्शन के लिए अगर यात्री लखनऊ से अयोध्या जाना चाहते हैं, तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। वे इन ट्रेनों में अपना टिकट बुक करा सकते हैं और सीधे लखनऊ से अयोध्या जा सकते हैं। रेखा शर्मा ने आगे कहा कि इन सभी ट्रेनों का टिकट, इनका प्लेटफार्म, इनके चलने की तारीख तक की जानकारी यात्री रेलवे के टोल फ्री नंबर 139 पर कॉल करके ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ ट्रेन का नाम बताना होगा।

इन ट्रेनों से पहुंच सकते हैं अयोध्या

ट्रेन संख्या 19165 साबरमती एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14854 मरुधर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 142 06 अयोध्या एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 12226 कैफियत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13010 योग नगरी ऋषिकेश हावड़ा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14222 कानपुर अनवरगंज फैजाबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13152 कोलकाता एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 04204 अयोध्या छावनी एक्सप्रेस विशेष

ट्रेन संख्या 22550 वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15054 छपरा एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15667 कामाख्या एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14236 बरेली वाराणसी एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19167 साबरमती एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15116 लोकनायक एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13238 पटना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 13484 फरक्का एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15026 मऊ एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19615 कवि गुरु एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15623 कामाख्या एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 14018 रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 18104 टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 15024 यशवंतपुर गोरखपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 19053 मुज़फ़्फ़रपुर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 09465 दरभंगा क्लोन स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 15635 गुवाहाटी एक्सप्रेस

फूल और रोशनी में नहाया अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक का काम पूरा हो चुका है। 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 8 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। साथ ही उन्होंने महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन भी किया। इन सबके बीच राजा राम की अयोध्या नगरी की तस्वीर ऐसी बदली है कि देखते ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की खूबसूरती, तो देखते ही बन रही है। स्टेशन को रंगीन लाइटों और फूलों से सजाया गया है। पूरे रेलवे स्टेशन को किसी दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्टेशन को देखकर ही ऐसा लग रहा है कि राम भक्त अयोध्या को सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और भगवान श्री राम के स्वागत में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी। रेलवे स्टेशन का वीडियो रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खुद अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है और लिखा है- रघुपति राघव राजा राम! सज गया है हमारा अयोध्या धाम!!

Share this:




Related Updates


Latest Updates