– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: अजय कुमार सिंह ये हैं झारखंड के नए डीजीपी, कड़क अफसर की रही है छवि

3A054FC4 B467 4D14 AD9C 52BF6B863D03

Share this:

Jharkhand latest Hindi news : झारखंड के नए डीजीपी कौन होंगे, इसे लेकर पिछले कुछ दिनों से लगाए जा रहे कयास पर मंगलवार की शाम अंततः विराम लग गया। अजय कुमार सिंह, जो कि 1989 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं, को झारखंड का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। वे वर्तमान में झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक थे। इसके अलावा उन पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के डीजी का अतिरिक्त प्रभार भी था। बहरहाल, गृह, कारा और आपदा प्रबंधन विभाग ने उनके नाम की अधिसूचना जारी कर दी है। माना जा रहा है कि वह एक-दो दिन में इस पद पर योगदान दे देंगे। अपने कर्तव्यों के प्रति अजय सी एक अनुशासित और कड़क अफसर माने जाते हैं।

तीन दिनों तक खाली रही कुर्सी

बताते चले कि झारखंड के डीजीपी की कुर्सी लगभग 3 दिनों तक खाली पड़ी रही । इस पर पर इन्हें बिठाया जाए यह निर्णय लेने में झारखंड सरकार को 3 दिन लग गए । इससे पूर्व इस कुर्सी पर नीरज कुमार सिन्हा विराजमान थे । हालांकि नीरज सिन्हा पिछले वर्ष सेवानिवृत्त हो गए थे लेकिन उन्हें 1 वर्ष का एक वर्ष का एक्सटेंशन मिला था और भी 11 फरवरी को इस पद से फाइनली रिटायर हो गए थे।

यूपीएससी ने इस पद के लिए सुझाये थे तीन नाम

झारखंड के पुलिस महानिदेशक यानी कि डीजीपी पद के लिए यूपीएससी ने 3 अक्षरों के नाम सुझाए थे उर्मिला उनमें 1989 बैच के दो आईपीएस अधिकारी अजय भटनागर और अजय कुमार सिंह के आलावा अनिल पालटा का नाम शामिल था। अजय सिंह को झारखंड में विभिन्न पदों पर काम करने का लंबा अनुभव रहा है। अजय कुमार सिंह ने पिछले दिनों मुख्य सचिव और गृह सचिव से भी मुलाकात की थी, तब से ही माना जा रहा था कि बतौर डीजीपी अजय कुमार सिंह ही योगदान देंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates