– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand :… लो कर लो बात, अब अस्पताल में भी झाड़फूंक, भगाए जा रहे भूत

a38c9636 c512 4421 a138 ab4c0c4cb862

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Jharkhand latest Hindi news, latest news, Ranchi Hindi latest news, garhwa news :इसे अंधविश्वास की पराकाष्ठा ही कहेंगे। बीमारी होने पर आज भी बड़ी आबादी चिकित्सक कम, ओझा गुणी का सहारा अधिक लेते हैं। यह सदियों से चलता है, शायद निकट भविष्य में इससे छुटकारा मिल जाए, कहना मुश्किल है। इससे इतर अगर यही काम किसी जिले के बड़े अस्पताल में होने लगे तो आप क्या कहेंगे। शुक्रवार को गढ़वा स्थित सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही हुआ। आइए और जानें…

दूसरे सम्प्रदाय के भूत ने पकड़ रखा है, महिला का दावा

महिला वार्ड के अंदर मरीज के बगल में बेड पर बैठकर गुणी महिला भूत-प्रेत झाड़ती दिखीं। उसने यह  दावा किया कि महिला के शरीर पर दूसरे संप्रदाय का भूत सवार हो गया है। दरअसल, श्रीबंशीधर नगर के कोइंदी गांव निवासी रइस अंसारी की पत्नी रबीना खातून का प्रसव 21 अक्टूबर को सदर अस्पताल में हुआ था। इसके बाद नवजात की मौत हो गई। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद रबीना घर गईं तो कुछ दिनों के बाद पेट में दर्द होने लगा। उसे पहले श्रीबंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल और इसके बाद गढ़वा सदर अस्पताल लाया गया। लेकर पहुंचे। यहां तात्कालिक चिकित्सा से आराम नहीं हुआ तो स्वजन खरौंधी थाना क्षेत्र के तोरेलावा गांव की गरीबन बीबी का सहारा लिया, जो झाड़फूंक कर तथाकथित तौर पर शरीर से भूत-प्रेत उतारने का काम करती है।

गरीबन का दावा, रबीना पर भूत उतारकर रहेंगे…

गरीबन ने दावा कि रबीना पर सवार भूत को वह भगाकर ही दम लेगी। उसने यहां भूत भगाने की प्रक्रिया शुरू किया तो उसे देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिले के इस बड़े अस्पताल में मेडिकल साइंस को धता बता अंधविश्वास का खेल चलता रहा। इधर, इसे पूरे प्रकरण में सिविल सर्जन का बस यही कहना है, डा.  उन्हें मामले की जानकारी नहीं है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates