– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Jharkhand: आदिवासी महोत्सव में सखी मंडल की ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की रही धूम, किया 10 लाख से ज़्यादा का किया कारोबार

4383ffac 428b 4b37 9a64 d0e8b402b20c

Share this:

Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update  : बिरसा मुण्डा स्मृति उद्यान में दो दिवसीय झारखण्ड आदिवासी महोत्सव-2023 का गुरुवार को  समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन में ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेसएलपीएस) द्वारा पलाश एवं आदिवा ज्वेलरी के स्टॉल लगा कर सखी मंडल की महिलाओं के उत्पादों की प्रदर्शनी की गयी। इसके साथ ही ‘आजीविका दीदी कैफे’ के जरिये महोत्सव में आये लोगो को पारम्परिक आदिवासी भोजन भी उपलब्ध कराये गये। 

23 उत्पादों की बिक्री के लिए 13 स्टॉल लगाए गये

पलाश ब्रांड के अंतर्गत 13 स्टॉल में राज्य के विभिन्न जिलों से आयी सखी मंडल की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये करीब 23 तरह के उत्पादों को बिक्री के लिए महोत्सव में रखा गया था। इसमें शुद्ध सरसों तेल, अचार, मधु, मड़ुआ आटा, मसाले, लोबिया, लेमनग्रास एवं साबुन की काफी डिमांड थी। वहीं, पलाश के अचार भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र थे। 

खूब रही आदिवा ज्वेलरी की मांग 

महोत्सव में राखी के त्योहार के मद्देनज़र आदिवा ज्वेलरी की बहुत मांग रही। सखी मंडल की बहनों द्वारा निर्मित आदिवासी पारम्परिक ज्वेलरी ब्रांड आदिवा के तहत चांदी एवं अन्य धातुओं से बने ज्वेलरी ; जैसे झुमका, बाली इत्यादि लोगों ने बहुत चाव से ख़रीदे। 

आदिवासियों के पारम्परिक पकवान का भी आकर्षण

आदिवासियों के पारम्परिक पकवान भी आकर्षण के केन्द्र रहे, जहां सखी मंडल की महिलाओं द्वारा संचालित  ‘आजीविका दीदी कैफे’ के तहत 06 स्टॉल में करीब 40 तरह के पारम्परिक व्यंजन परोसे गये।

पलाश उत्पादों की खूब बिक्री हुई

इस दो दिवसीय महोत्सव के दौरान करीब 10 लाख रुपये के पलाश उत्पादों की बिक्री हुई। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा लगाये गये पलाश, आदिवा ज्वेलरी और आजीविका दीदी कैफ़े ने  करीब 10 लाख रुपये का कारोबार किया।

Share this:




Related Updates


Latest Updates