– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

JHARKHAND : रामनवमी कल,अष्टमी की झांकी आज,2:00 से शाम 6:00 बजे तक रांची में नहीं प्रवेश करेंगे बड़े वाहन…

IMG 20220409 WA0007

Share this:

Ramnavmi (रामनवमी) 10 अप्रैल यानी कल है। झारखंड की राजधानी रांची सहित अन्य जिलों में रामनवमी के जुलूस और उसके पहले अष्टमी को निकाली जाने वाली झांसी को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और इस महापर्व में शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके मद्देनजर व्यवस्था चाक-चौबंद करने की पहल सरकार ने की है। रांची में आज यानी 9 अप्रैल को शाम में विभिन्न अखाड़ों से झांकियां निकलेंगी। रामनवमी के दिन यानी 10 अप्रैल को मुख्य शोभायात्रा निकलेगी। इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार कर लिया गया है। यह तय किया गया है कि 9 से 10 अप्रैल तक दिन में 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा।

यहां से आने वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक

शहर में नागा बाबा खटाल, जाकिर हुसैन पाक, किशोरी यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड चौराहा अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही जा सकेंगे। उसी जगह से अन्य रूट पर जाना होगा।

इस प्रकार बना है ट्रैफिक प्लान

खूंटी से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से खूंटी की ओर निकल सकेंगे। जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से जा सकेंगे। इसी रोड से नामकुम होकर आ सकेंगे। गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन और जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर जा सकेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates