Ranchi news, Jharkhand news: मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के कुछ ही देर बाद बुधवार को ईडी की टीम ने हेमंत सोरेन से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर कोई अप्रिय घटना ना हो। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। एहतियात के तौर पर पुलिस ने धारा 144 लगाने के साथ-साथ मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और आसपास के इलाकों में लगभग 2000 जवान तैनात किए गए हैं। इस बाबत पुलिस ने ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया है। जिन इलाकों में धारा 144 लागू की गई है, वहां धरना प्रदर्शन करने की मनाही है। इसके बाद भी यदि किसी ने इस तरह की परेशानी खड़ी की तो उस पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बता दें की मुख्यमंत्री ने ईडी को पूछताछ के लिए 31 जनवरी को समय दिया था। इसी के मुताबिक ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीएम आवास में पूछताछ कर रही है।
सभी थानेदारों और डीएसपी को किया गया अलर्ट
इस मामले को लेकर सिटी एसपी ने जिले के सभी डीएसपी और थानेदारों को निर्देश दिया है कि वे अपने- अपने इलाके में बुधवार को सक्रिय रहें। ड्यूटी में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा सिटी कंट्रोल रूम में प्रतिस्थापित पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह सीसीटीवी कैमरा से मुख्यमंत्री और राजभवन के आसपास की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें। इस दौरान यदि कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो तुरंत इसकी जानकारी टीएसपी को देंगे। मुख्यमंत्री आवास और राजभवन के आसपास यदि कोई भी व्यक्ति घूमता नजर आया तो उसे पुलिस गिरफ्तार कर पूछताछ कर सकती है।