Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पटना में बालू माफिया ने खनन टीम पर किया हमला, महिला इंस्पेक्टर को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इसके बाद…

पटना में बालू माफिया ने खनन टीम पर किया हमला, महिला इंस्पेक्टर को सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इसके बाद…

Share this:

Bihar Update News, Patna, Sand Mafia Assaulted On Mining Team : सोमवार को बिहार के पटना जिले में बालू माफिया और उसके गुर्गों ने माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। टीम तो भाग गई, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। आरोपियों ने उन्हें घसीट हुए लात-घूंसों से भी पीटा। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी वेस्ट मौके पर पहुंचे। मामले में 3 FIR दर्ज की गई है। 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। मामला बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। 

टीम को ओवरलोडिंग की मिली थी सूचना

टीम को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं। इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागने लगी। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर उनकी पकड़ में आ गईं।

पिटाई का वीडियो भी आया सामने

डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि माफिया और उसके लोगों ने पहले पथराव किया। फिर माइनिंग टीम को पीटा। टीम भागने लगती है। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़कर घसीटा और पीटा। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का बिहटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share this: