होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जगन्नाथपुर रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, 40 सीसीटीवी और पांच वॉच टावर लगेंगे

IMG 20240703 WA0008

Share this:

Ranchi news : रांची के जगन्नाथपुर में रथ यात्रा 07 जुलाई को निकाली जायेगी। रथ यात्रा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। सुरक्षा के लिहाज से 40 सीसीटीवी कैमरा, 04 ड्रोन और 05 वॉच टावर लगाये जायेंगे। राजकीय मध्य विद्यालय को अग्निशमन केन्द्र बनाया जायेगा। रथ यात्रा के दौरान मंदिर परिसर और मेले में लगभग एक हजार से अधिक महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी। इसके अलावा 12 से अधिक दंडाधिकारी को भी तैनात किया जायेगा। सुरक्षा के लिहाज से सात जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है।

ये भी पढ़े:लेह में 4.4 की तीव्रता का भूकम्प

सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि रथ यात्रा और मेला को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी। सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जायेगी। वहीं, दूसरी और भगवान जगन्नाथ के रथ का रंग रोगन का कार्य पूरा हो चुका है। मंदिर कमेटी के प्रथम सेवक ठाकुर सुधांशु नाथ शाहदेव ने बताया कि जगन्नाथपुर रथ यात्रा के दौरान मेले में लगभग 300 छोटी-बड़ी दुकान लगेगी। दरी बिछा कर फूल माला और प्रसाद बेचनेवाले से अधिकतम शुल्क 100 रुपये लेने के मंदिर समिति के निर्देश हैं। वहीं, अन्य दुकानों से सामने की चौड़ाई के आधार पर भाड़ा वसूल करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, स्थानीय लोगों को नि:शुल्क दुकानें लगाने दी जायेंगी। मेला को लेकर झूला सहित अन्य दुकानें लगनी शुरू हो गयी हैं। मेले को लेकर ट्रैफिक में भी बदलाव किया जायेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates