– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन के साथ जियो ने लॉन्च किये नये प्लान, 269 से 789 रु तक के 5 नये प्लान

117eee43 5f55 4b06 ae63 400cb6b31613

Share this:

New Delhi, national news, jio new plans : रिलायंस जियो ने म्यूजिक लवर्स के लिए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन वाले बंडल प्रीपेड प्लान लॉन्च किये हैं। जियो के नये प्लान्स ग्राहकों की मोबाइल कनेक्टिविटी के साथ म्यूजिक सब्सक्रिप्शन की जरूरतों को पूरा करेगा। ‘जियो सावन प्रो’ के सब्सक्रिप्शन के साथ ग्राहक को अनलिमिटेड JioTunes, अनलिमिटेड डाउनलोड और हाई क्वालिटी ऑडियो मिलेगा और वह भी ब्रेक फ्री यानी बिना किसी एडवरटाइजमेंट के। बताते चलें कि जियो सावन का सब्सक्रिप्शन 99 रु प्रतिमाह में मिलता है।

प्लान्स के साथ 1.5 से 2 जीबी तक प्रतिदिन डेटा मिलेगा

28 दिनों से 84 दिनों की वैद्यता वाले इन नए ‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान्स की शुरुआत 269 रु से होती है। 1.5 जीबी प्रतिदिन डेटा और 28 दिनों की वैद्यता वाला प्लान 269 रु में मिलेगा। वहीं, 56 दिनों की वैद्यता के साथ यही प्लान ग्राहक को 529 रु का पड़ेगा। अगर ग्राहक समान प्लान में 84 दिनों की वैद्यता चाहता है, तो उसे 739 रु चुकाने होंगे। प्रतिदिन 2जीबी डेटा वाला ‘जियो सावन प्रो. सब्सक्रिप्शन प्लान 56 और 84 दिनों की वैद्यता के साथ आता है। 56 दिनों की वैद्यता वाले प्लान के लिए ग्राहक को 589 और 84 दिनों वाले के लिए 789 रु चुकाने होंगे।
‘जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन प्लान का फायदा नये और पुराने ; दोनों तरह के प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं। सक्रिय रिचार्ज प्लान वाले ग्राहक जियो-सावन पर स्विच कर सकेंगे। प्लान रिचार्ज के बाद यूजर्स को जियो-सावन ऐप डाउनलोड कर साइन इन करना होगा। ग्राहक आसानी से ऐप सेटिंग में अपनी पसंदीदा संगीत भाषा को सेट कर सकते हैं और अपने सब्सक्रिप्शन विवरण को आसानी से एक्सेस कर सकते हैं।

जियो सावन प्रो’ सब्सक्रिप्शन को कैसे करें एक्टिवेट

1.MyJio, Jio.com, TPA या जियो स्टोर से जियो-सावन बंडल प्लान रिचार्ज करें।

2.JioSaavn ऐप को उसी Jio मोबाइल नम्बर से डाउनलोड और साइन-इन करें, जिस पर JioSaavn Pro बंडल्ड रिचार्ज किया गया है।

3.JioSaavn pro का आनंद लें, क्योंकि सब्सक्रिप्शन अपने आप सक्रिय हो जाता है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates