– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Know For Yourself : गर्मी में अधिक चला रहे AC तो जानिए कैसे कंट्रोल कर सकते हैं बिजली बिल…

de6c909d 8ec3 4685 8ab7 473b0d7633c1

Share this:

Need Of AC In Summer, How To Control Electric Consumption: एयर कंडीशन (AC) यानी वातानुकूलित। गर्मी जब बढ़ती है तो पंखों के साथ एसी का उपयोग भी बढ़ जाता है। बाजार में बिक्री भी बढ़ जाती है। सामान्यता ऐसा समझा जाता है कि एसी चलाने में बिजली ज्यादा खर्च होती है और यह बात सही भी है। अगर आप कुछ सावधानियां बरतें तो आपका बिजली बिल कंट्रोल में रह सकता है। सच्चाई तो यह है कि अब एसी इतना अधिक बिजली की खपत वाला उपकरण नहीं है, जो पहले हुआ करते था। अगर आप एसी की वजह से आने वाले अधिक बिल से परेशान हैं, तो फिर आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जिससे आप बिजली के बिल को कम कर सकते हैं। 

ध्यान दें इन बातों पर

1.अगर आप एसी का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो फिर आप एसी को स्विच से बंद कर देना चाहिए। इससे आपकी बिजली की खपत कम होगी। 

2. एसी की वक्त वक्त पर सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए। जब आप एसी का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तब आपके एसी में धूल जम जाती है। एसी में धूल जम जाने की वजह से वह एयर फ्लो को प्रभावित करती है। 

3. आप बिजली की बचत के लिए स्लिप टाइमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के वक्त में लगभग सभी एसी बिल्ट इन टाइमर फंक्शन के साथ आते हैं। इससे  एसी वक्त पर ऑटोमेटिक बंद हो जाता है। इससे बिजली की बचत होती है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates