– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

अंजुमन हॉल में कुल्लियातूल बनात का तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगिता 25 को

3a698e92 0350 48e3 a946 1642f812d6c4

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news : कुल्लियातूल बनात परहेपाट रातु, रांची का तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगिता का आयोजन 25 फरवरी दिन रविवार को अंजुमन प्लाजा हॉल में  सुबह 10  बजे से आयोजित होगा। उक्त बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में मदरसा कुल्लियातूल बानात के निदेशक सह प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल्लाह नदवी, मौलाना शरीफ अहसन मजहरी और मौलाना रिज़वान ने संयुक्त रूप से कहीं। मौलाना ने कहा कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अबू बकर सिद्दीकी कृषि और खान सचिव, झारखंड सरकार, मोहम्मद अर्शी कमांडेट हजारीबाग होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाहनवाज अहमद खान रिटायर्ड डिप्टी लेबर कमिश्नर एवं पूर्व सचिव बिहार राज्य मदरसा एजुकेशन बोर्ड करेंगे। उन्होंने कहा कि मदरसा पूरे रांची और झारखंड में लड़कियों का अकेला सबसे बड़ा मदरसा है, जहां प्रतिवर्ष लगभग 800 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते है, जहां दीनी तालीम के साथ-साथ झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मैट्रिक देकर अपनी पढ़ाई पूरी कर रही है, जिसमें 650 लड़कियां हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रही है। मदरसा कुल्ल्यातुल बानात  की लड़कियां अपनी साल भर की पढ़ाई का मुजाहिरा करेंगे। यह एदारा 25 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। तालीमी मुजाहिरा और इनामी प्रतियोगिता में शहर के कई दानिश्वर और उलेमा शामिल होंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates