– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झारखंड के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं का होगा केवाईसी, राज्य बिजली वितरण निगम ने शुरू की तैयारी

IMG 20220727 060715

Share this:

झारखंड सरकार राज्य के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं का केवाईसी तैयार करेगी। इसके मद्देनजर सरकार ने झारखंड बिजली वितरण निगम को निर्देश दे दिया है। सरकार के आदेश के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम ने इस बाबत तैयारी भी शुरू कर दी है। केवाईसी के जरिए उपभोक्ताओं का पूरा विवरण जुटाया जाएगा। इससे निगम के साथ-साथ बिजली उपभोक्ताओं को भी सहूलियत होगी। केवाईसी करने का मकसद सीधा संपर्क स्थापित करना है। यदि किसी इलाके में बिजली कटने वाली है तो मोबाइल के माध्यम से वक्ताओं को पहले ही सूचना दे दी जाएगी।  

बिजली वितरण निगम के पास होगा अपना एप

इसके अलावा राज बिजली वितरण निगम एक ऐप तैयार भी कर रहा है। इस एप में राज्य के सभी बिजली उपभोक्ताओं का डिटेल्स रहेगा। केवाईसी के लिए मोबाइल सॉफ्टवेयर से विभिन्न जोन में काम कराए जाने के लिए बिजली वितरण निगम को एजेंसी की भी आवश्यकता है। इसके लिए निविदा जारी की जा चुकी है। 

बिजली उपभोक्ताओं को होगा लाभ

महाप्रबंधक राजस्व शुभंकर झा के अनुसार विभिन्न विद्युत आपूर्ति क्षेत्रों में केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा। इनमें रांची के अलावा जमशेदपुर धनबाद दुमका हजारीबाग गिरिडीह और मेदनीनगर शामिल है संबंधित एजेंसी को घर-घर जाकर बैंकिंग में बिजली बिल, जनगणना निर्वाचन कार्ड, निर्वाचन क्षेत्र में डाटा एंट्री के काम का अनुभव आवश्यक है। केवाईसी होने के बाद बिजली वितरण निगम के पास उपभोक्ताओं का डाटा उपलब्ध होगा। ऐसे में कनेक्शन कहीं ट्रांसफर करना हो तो यह भी आसानी से हो सकेगा उपभोक्ताओं को इससे कई लाभ मिलेंगे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates